Actor Satish Kaushik Passes Away News Update: बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। सतीश कौशिक का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, राखी सावंत, अब्बास मस्तान, राकेश रोशन समेत कई सितारे उनके मुंबई वाले घर पहुंचे। बाद में मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में उनाक अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में सलमान खान, रणबीर कपूर और अनुपम खेर समेत कई सितारे शामिल हुए। सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे। सतीश कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र थे और उन्होंने थिएटर में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
Actor Satish Kaushik Death Live Updates in Hindi
सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में सलमान खान, अनुपम खेर और रणबीर कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए।
अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन सतीश कौशिक ने ही किया था।
अनुपम खेर ने ही सबसे पहले सतीश कौशिक के निधन की जानकारी शेयर की थी।
रणबीर कपूर सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे हैं।
शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, राखी सावंत, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, अब्बास-मस्तान, ईशान खट्टर, राज बब्बर, राकेश रोशन जैसे कई सितारे सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे।
अलका याज्ञनिक, बोनी कपूर और तापसी पन्नू सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था।
पीएम मोदी ने सतीश कौशिक के परिवार को सांत्वना दी है।
अमीषा पटेल ने टूटे हुए दिल के साथ सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पुलिस के मुताबिक सतीश कोशिक की मौत की खबर उन्हें अस्पताल से मिली। सतीश कौशिक के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में कोई खबर नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आशुतोष राणा ने लिखा, ''आदरणीय सतीश जी एक विलक्षण अभिनेता व निर्देशक थे। वे साधारण किरदार को असाधारण, नीरस को सरस बना देने में दक्ष थे। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें भावभीनी श्रद्धांजलि''
हिमांश कोहली और केके मेनन ने ट्वीट करते हुए सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।
सतीश कौशिक के शव का इस वक्त दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनकी मौत सिर्फ दिल का दौरा पड़ने से ही हुई।
सेलिना जेटली ने सतीश कौशिक की वो तस्वीर शेयर की है जब वो पहली बार मुंबई आए थे।
गजराज राव ने लिखा- जीवन दोनों के लिये भरपूर उत्साह के प्रतीक थे सतीश जी… उनका यूँ अचानक चले जाना दुखद है …
सतीश कौशिक के निधन पर सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं।
जॉनी लीवर ने बताया सन् 1985 में हुई थी पहली मुलाकात।
सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है।
पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया है।
आफताब शिवदासानी ने लिखा कि 'मिस्टर इंडिया' के समय से आपको जानता हूं।
कपिल शर्मा ने बताया कि वो सतीश कौशिक से मिलने वाले थे।
बॉलीवुड सेलेब्स को यकीन नहीं हो रहा है कि सतीश कौशिक जी हमारे बीच नहीं रहें।
अक्षय कुमार ने सतीश कौशिक संग तस्वीर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एक्टर अजय देवगन ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जाहिर किया है।
मुंबई के वर्सोवा में सतीश कौशिक का अंतिम संंस्कार होगा।
नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक की मौत पर एक वीडियो शेयर कर दुख व्यक्त किया है।
अरमान मलिक ने ट्वीट करके दुख जाहिर किया है।
जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये आपकी बारी नहीं थी।
अभिनेता अनुपम खेर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सतीश दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्हें बेचैनी महसूस हुई। अनुपम ने कहा, ''उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा और रास्ते में रात करीब एक बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा।''