दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन को एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन इस दुख से उनका परिवार और करीबी उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं उनकी मौत को सोची समझी साजिश बताया जा रहा है। जिस दोस्त के फार्महाउस पर सतीश ने होली मनाई थी, उसी की पत्नी ने उसपर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास मालू नाम के बिजनेसमैन जो सतीश का दोस्त कहा जा रहा है, उसकी पत्नी ने दावा किया है कि एक्टर को मारा गया है।
विकास की पत्नी सानवी की मानें तो उनका पति ही सतीश की मौत के लिए जिम्मेदार है और इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी की। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उनके घंटों पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सानवी से 25 सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने लिखित में दिए हैं।
सान्वी की मानें तो उन्होंने सील्ड लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता और सच्चाई से जांच करेगी को उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी सामने आए हैं।य
सान्वी के वकील ने किए दावे
सान्वी के वकील का कहना है कि विकास की तरफ से कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कोई बिजनेस रिलेशन नहीं थे, लेकिन ऐसा नहीं है। सान्वी के पास इसके सारे सबूत हैं, जो ये साफ कर देंगे कि दोनों के बीच बिजनेस रिलेशन भी थे।
विकास मालू की पत्नी ने गंभीर आरोप
विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर सतीश के पैसे खाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि सतीश के खिलाफ साजिश रची गई। सान्वी ने कहा,”विकास ने ही मेरा एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से परिचय करवाया था। वह भारत और दुबई में हमारे घर आते-जाते रहते थे। अगस्त 2022 में सतीश जी और मेरे पति के बीच पैसों को लेकर बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद विकास काफी गुस्से में आ गया था। उस दौरान विकास मालू ने सतीश से वादा किया वह उनके 15 करोड़ रुपए जल्द ही भारत आकर देगा। उसी रात जब विकास मेरे बेडरूम में आए, तो मैंने उनसे पूछा कि ये सतीश कौशिक जी कौन से पैसे मांग रहे थे? तो विकास ने मुझे बताया कि सतीश ने 15 करोड़ रुपए दे रखे हैं, जो कोरोना काल में डूब गए। वहीं जब मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास कहा कि किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा। इसे कौन रुपए वापस कर रहा है।”
’