आलिया और श्रद्धा कपूर के साथ तुलना पर ये दिया सारा अली खान ने जवाब
हाल ही में सारा मुंबई के एक कॉलेज में अपनी फिल्म केदारनाथ को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं। आलिया और श्रद्धा के साथ तुलना पर सारा ने जवाब दिया।

सारा अली खान इन दिनों काफी चर्चा में है। उनकी पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो चुकी हैं और इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिल रहे हैं। सारा और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सुशांत और सारा की फिल्म केदारनाथ अब तक बॉक्स ऑफस पर 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और उत्तराखंड में बैन होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई कमाई कर रही है। इस फिल्म को काइ पो चे फेम अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। सारा हाल ही में अपने पिता सैफ के साथ कॉफी विद करण के सीज़न 6 में भी नज़र आईं थी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर अपने मैच्योर जवाब से उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को प्रभावित किया था। इसके अलावा इंटरव्यूज़ में अपने जवाबों से भी वे लोगों को ये यकीन दिला चुकी हैं कि सारा अगली जनरेशन की सुपरस्टार हो सकती हैं।
हाल ही में सारा मुंबई के एक कॉलेज में अपनी फिल्म केदारनाथ को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं। आलिया और श्रद्धा के साथ तुलना पर सारा ने कहा कि ‘देखो आप तो बहुत ही आगे चले गए। आलिया और श्रद्धा बहुत बड़े सितारे हैं लेकिन अगर किसी को भी मेरा काम पसंद आ रहा है तो मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं और मैं ये ज़रूर प्रॉमिस करना चाहूंगी कि आगे चलकर मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगी।’
गौरतलब है कि सारा की दूसरी फिल्म सिंबा का गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में सारा अली खान के लुक्स और स्टायल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है कि सारा की एक ही महीने के अंदर दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। जहां सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो चुकी है वहीं रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म सिंबा भी 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में पहले कियारा आडवाणी रणवीर सिंह के अपोज़िट नज़र आने वाली थी लेकिन आखिरकार फिल्म में सारा अली खान को एंट्री मिली। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।