‘मुझे टल्ली होकर नाचन दे’, लड़की की बारात लेकर निकली Sapna Choudhary का ये डांस हो रहा वायरल
Sapna Choudhary: एक दोस्त की शादी में पहुंची सपना चौधरी लड़की की बारात लेकर निकलती दिखीं। दरअसल, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर...

Sapna Choudhary: सपना चौधरी हरियाणा की शान मानी जाती हैं। ऐसे में एक दोस्त की शादी में पहुंची सपना चौधरी लड़की की बारात लेकर निकलती दिखीं। दरअसल, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी बग्गी पर अपनी एक दोस्त के सा थ खड़ी दिख रही हैं। बग्गी में खड़े-खड़े ही सपना चौधरी ठुमके मार मार कर डांस करने लगती हैं।
वीडियो में सपना चौधरी ने हरे रंग का सूट पहना हुआ है जिसमें वह काफी जच रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ‘लड़की बारात लेकर आई।’ सपना का अंदाज हमेशा ही बड़ा निराला देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार सपना दोस्त की बारात लेकर जाती हुई दिख रही ैहैं, सपना इस दौरान काफी शान से नाचती दिखती हैं। देखें Sapna Choudhary का ये डांसिंग वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BwWneV6A2XI/?
बता दें, आए दिन सपना चौधरी किसी न किसी वजह से अपने फैन्स के बीच खबरों में रहती हैं। अपने डांस से सबकी वाहवाही लूटने वालीं हरियाणा की शान सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर कभी तस्वीरों तो कभी वीडियोज के जरिए छाई रहती हैं। सपना के कई सारे डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं। सपना के फैन्स को सपना का डांस खूब भाता है। ऐसे में सपना भी दिल खोलकर डांस करती हैं।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी सपना अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। सपना ने हाल ही मे ंबॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘दोस्ती के साइडइफेक्ट्स’ सपना के दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी। फिर भी सपना के फैन्स ने इस फिल्म को सराहा।