Video: ‘शानदार-जानदार’, Sapna Choudhary को केसरिया साड़ी में डांस करता देख फैन्स हुए दीवाने
Sapna Choudhary New Video: सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना केसरिया रंग की साड़ी में डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी पूरे देश में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। हरियाणा की सिंगर और डांसर अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए यूपी से लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ तक काफी पॉपुलर हैं। सपना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते उनके सभी शोज हिट साबित होते हैं। इसी बीच सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सपना के लुक और अंदाज को देखने के बाद फैन्स ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है।
सपना चौधरी वीडियो में केसरिया साड़ी पहनकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। अक्सर सलवार सूट में नजर आने वालीं सपना को साड़ी में देखने के बाद फैन्स बेहद खुश हैं। केसरिया साड़ी में सपना चौधरी के ठुमके देखने लायक हैं। सपना गाने ‘मैं तेरी नचाई नाचूं सू, दुनिया की औकात नहीं’ पर डांस कर रही है। वीडियो में सपना कई डांसर्स के साथ नजर आ रही हैं।
वीडियो को 17 अप्रैल को त्रिमूर्ति नाम के यू-ट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है। दो दिनों में सपना के वीडियो को 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और कमेंट्स की संख्या भी सैकड़ों में है। एक यूजर ने लिखा- शानदार-जानदार। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- सपना चौधरी आप मेरी फेवरेट डांसर हैं।
सपना चौधरी का यह गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। ज्यादातर स्टेज प्रोग्राम में इस गाने की डिमांड होती है। तेरी नचाई नाचूं गाने को हरियाणवी सिंगर राज मावर ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल Rammehar Mehla ने लिखे हैं। सपना चौधरी ने इस गाने पर पहले ग्रीन और ऑरेंज कलर के सूट में डांस किया था। सपना के इस वीडियो को 159 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
करियर की बात करें तो सपना चौधरी बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में डांस नंबर करने के बाद एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है। सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च महीने में रिलीज हुई थी।