VIDEO: 2 महीने की बेटी के साथ समीरा रेड्डी ने 6300 फीट की ऊंचाई पर की चढ़ाई
साल 2013 में समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से शादी की थी। शादी के बाद समीरा पर्दे की दुनिया से दूर हो गई थी। साल 2015 में कपल को एक बेटा हुआ।

अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने हाल ही में कर्नाटक के सबसे ऊंचे पहाड़ मुल्यानगिरी पर चढ़ाई की है। 35 साल की अभिनेत्री ने इस पहाड़ की चोटी से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में वो अपने 2 महीने की बच्ची के साथ नजर आ रही हैं। जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर बनाया गया यह वीडियो समीरा रेड्डी के प्रशंसकों को काफी पसंद आया है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘नायरा के साथ मुल्यानगिरी पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश की। बीच रास्ते में कहीं-कहीं रूकना पड़ा क्योंकि मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
6300 फीट की ऊंचाई पर बसा यह पहाड़ कर्नाटक का सबसे ऊंचा पहाड़ है। बहुत सारी नई मॉम कह रही हैं कि वो यात्रा करने से काफी इंस्पायर होती हैं। मुझे खुशी है कि मेरी यात्रा को लेकर लोग सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बच्चा होने के बाद थकावट आसानी से महसूस होने लगती है…लेकिन मैंने दृढ़ निश्चय किया था कि मैं ऐसा अपने साथ नहीं होने दूंगी। सभी मांओं को बता दूं कि बच्ची की भूख का भी मैंने रास्ते में ख्याल रखा है…इस तरह यात्रा करना आसान है।’
मुल्यानगिरी की पहाड़ पर चढ़ाई करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने बेटे हंस वर्दे के साथ एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘बेटे के साथ कुछ बेहतरीन पल गुजारा।’ समीरा रेड्डी की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है।
https://www.instagram.com/p/B3Bl8KwHoex/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix
साल 2013 में समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से शादी की थी। शादी के बाद समीरा पर्दे की दुनिया से दूर हो गई थी। साल 2015 में कपल को एक बेटा हुआ। एक्ट्रेस ने ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘मैने दिल तुझको दिया’, प्लान, मुसाफिर, फूल एंड फाइनल, रेस और भागम-भाग समेत कई अन्य फिल्मों में काम किया है। (और…Entertainment News)