उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में ऐसे यूपी के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ‘न्यूज़18’ के कार्यक्रम चौपाल में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हुए। यहां अनुराग भदौरिया और संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
लाइव डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने शिव तांडव स्त्रोत सुनाया। इसके बाद संबित पात्रा अनुराग भदौरिया की गलतियां देखने लगे और किताब खोलकर खुद शिव तांडव स्त्रोत सुनाने लगे। संबित पात्रा ने कहा, ‘अभी अनुराग जी ने मंत्र पढ़ा तो मुझे लगता है कि ये हिंदू बनने की कंपटीशन चल रही है। हां, बिल्कुल मैं किताब से पढ़ूंगा। मैं तो कोई और मंत्र लेकर आया हूं, लेकिन मैं उसे नहीं पढ़ूंगा। आपने शिव जी का मंत्र पढ़ा और वो भी तांडव स्त्रोत पढ़ा उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। उसमें उच्चारण की कई गलतियां थीं।’
संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर आप लोगों ने इतना ही विकास किया था तो आपको जनता ने बाहर का रास्ता क्यों दिखा दिया? आप तो साइकिल में दो अच्छे लड़के बैठकर निकले थे। बुआ, भतीजे और बबुआ सब निकले थे। चुनाव परिणाम के बाद क्या हुआ कि एक दिन बुआ जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- फायदा मुझे हुआ नहीं, मैं तुम्हारी बुआ नहीं। मतलब ऐसे भी कोई कुछ कहता है। बाथरूम से आप लोग टोंटी चुराते हो और यहां आकर मेडिकल कॉलेज के नाम पूछते हो।’
इस बीच अनुराग भदौरिया कहते हैं, ‘आपके द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह गलत हैं। ये सब बताने से पहले आप सिर्फ हमें मेडिकल कॉलेज का नाम बता दो, जो आपकी सरकार में बनाए गए हैं।’
संबित पात्रा कहते हैं, ‘एक्सप्रेस-वे जब हमारी सरकार में बनाया गया तो ये हमसे टॉयलेट के बारे में पूछ रहे थे। पता है ये लोग टॉयलेट के बारे में क्यों पूछ रहे थे क्योंकि ये लोग टोंटी चुराते हैं टॉयलेट में से जाकर। इन लोगों के बारे में क्या बताएं कि ये लोग कहीं की टोंटी नहीं छोड़ते हैं। इन लोगों की सच्चाई सुनाएंगे तो इन्हें खुद शर्म आ जाएगी।’