बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की टीम को हाल ही में धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद से ही परिवार के लोग चिंतित हैं, उनके पिता सलीम खान तो रात भर सो नहीं पाए। सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को छावनी में तब्दील कर दिया गया। अब इस मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि सलमान खान को ये ईमेल UK से आया है।
मुंबई पुलिस को पता चला है कि जो मेल आया है उसका लिंक यूके से है। हालांकि पुलिस को ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन ये पता चला है कि जो मेल आया है वो जिस नंबर से लिंक है वो मोबाइल नंबर यूके का है। पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नंबर किसके नाम पर है और वो यूके का ही रहने वाला है या बस वहां का नंबर यूज कर रहा है।
आपको बता दें, सलमान खान की टीम को धमकी भरा मेल आया तो पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित बराड़ और गोल्डी बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी है। फैंस को भी वहां से हटा दिया है।
मेल में क्या लिखा था?
सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें लिखा था, ”गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी कि सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा उसने, न देखा हो तो बोलना देख ले। फेस टू फेस बात करनी हो तो बता दो। टाइम रहते इनफॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका मिलेगा…।”