रनिंग शादी डॉट कॉम स्टारर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बताया किस-किस बॉलीवुड हीरो पर रहा है क्रश
अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक में अपने शानदार अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक में अपने शानदार अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में तापसी अमित साथ के साथ आ रही हैं। राइजिंग सन फिल्म और क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में वह ऐसे जोड़ों की शादी कराएंगी जिनके घर वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं हो रहे। फिल्म के गाने मैरनलेस मजनू की रिलीज के दौरान तापसी ने कहा- ”जब से मैं फ़िल्में देख रही हूं, जॉन अब्राहम और रितिक रोशन पर मेरा क्रश रहा है। मुझे वे दोनों अच्छे लगते हैं।”
जहां तक फिल्म में लीड रोल कर रहे एक्टर अमित की पसंद का सवा है तो फिल्म में तापसी के को-एक्टर अमित साध प्रियंका चोपड़ा के दीवाने हैं। अमित ने कहा- ”क्रश से ज़्यादा में प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी की तारीफ़ करता हूं। उनके पास शानदार हुनर है। मैं कंगना का भी फैन हूं। वह शानदार अदाकारा हैं।” तापसी से जब पूछा गया कि वो अपने पति में कौन सी खूबियां चाहती हैं तो उन्होंने कहा- आजकल के जमाने में वफादार और ईमानदार इंसान मिलना मुश्किल है। ऐसा शख्स जो अपने दम पर बना हो, ईमानदार हो और दूसरों को सम्मान देना जानता हो। बाकी जब मैं शादी करूंगी तो मैं एक लिस्ट भेजूंगी।
अमित रॉय निर्देशित फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम पहले 3 फरवरी को रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है। फिल्म अब 17 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ऐसे ग्रुप पर आधारित है, जो भागकर शादी करने वालों की मदद के लिए एक वेबसाइट बनाते हैं। 5 जनवरी को रिलीज किए गए इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 84 हजार 700 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक तापसी ने 5 जनवरी को खुद रिलीज किया था।


