आशुतोष के कंगना वाले ट्वीट पर रोहित सरदाना ने ली चुटकी, फिल्म मेकर भी बोल पड़े- इनकी हालत उस गधे की तरह, जो..
पत्रकार आशुतोष ने कंगना रनौत पर एक ट्वीट किया था जिसपर रोहित सरदाना ने उन्हें ट्विटर पर घेरा। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट कर आशुतोष पर चुटकी ली है।

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर एक ट्वीट किया जिसके बाद उन पर आजतक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर के ज़रिए हमला किया है। आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा था, ‘गिद्धों में चर्चा है कि क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नॉमिनेट किया जाएगा या सीधे मंत्री बनाया जाएगा। सोशल मीडिया के ज़रिए उनके महान सामाजिक कार्यों के लिए देश और सरकार उनकी कृतज्ञ है।’
आशुतोष का यह ट्वीट किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग महिला पर किए गए कंगना के विवादित ट्वीट पर मचे बवाल के संदर्भ में था। उनके इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए रोहित सरदाना ने लिखा, ‘लगता है आप गिद्धों की हर मीटिंग में रहते हैं। चक्कर क्या है? फील्ड रिपोर्टिंग कर रहे हैं फिर से या पर्ची कटा कर सदस्यता ले रहे हैं।’ रोहित सरदाना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘रोहित जी, इनकी हालत ठीक उसी गधे की तरह है जो घर का रहा न घाट का। यह न पत्रकार रहे न नेता। हर तरफ़ से दुकान बंद। इसलिए आजकल परेशान घूम रहे हैं।’
उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं। जीतेश सिंह नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘वो कुत्ता होता है सर, धोबी का कुत्ता, न घर का न घाट का।’ राजीव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘दुविधा में दोनों गए, न माया मिली न राम।’
रोहित जी इस हालत ठीक उसी गधे की तरह है जो घर का रहा न घाट का ! यह म पत्रकार रहे ना नेता ! हर तरफ़ से दूक़ाने बंद !
इसी लिए आज कल परेशान घूम रहे हैं ! https://t.co/KseJVyTTbi— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 3, 2020
राकेश रंजन नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘सही कहा सर आपने आशुतोष जैसे लोग इस बात से परेशान है कि कोई उन्हें पूछता तक नहीं। बेचारा चला था खलीफा बनने और बन गया धोबी का कुत्ता।’ उनके इस ट्वीट के लिए कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ऋषिकेश गर्ग लिखते हैं, ‘रोहित जी, इसी तरह का एक गधा फ़्लॉप फ़िल्मे बनाकर ट्विटर पर हीरो बन रहा है।’
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पूर्व में आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं। वो आप के प्रवक्ता नियुक्त हुए थे लेकिन 2018 में निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।