रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के कथित वॉट्सएप चैट्स लीक का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। ये वॉट्सएप चैट्स अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच के हैं जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक से जुड़ी बातें भी इन लीक वॉट्सएप चैट्स में हुईं हैं। इसी मुद्दे पर आज रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ पर अर्नब गोस्वामी द्वारा डिबेट का आयोजन किया गया।
इस डिबेट में बोलते हुए रिटायर्ड मेजर ग़ौरव आर्या ने अर्नब का भरपूर समर्थन किया और कहा, ‘सबसे बड़ी बात अर्नब, कि अगर आपको पता था कि अटैक होनेवाला है और एक पत्रकार होते हुए भी टीआरपी के लिए ब्रेकिंग न्यूज़ के तहत आपने उस खबर को ब्रेक नहीं किया टीवी पर तो आपको बहुत सल्यूट है अर्नब। आप असली में देशभक्त हैं। क्योंकि लोग अपनी टीआरपी के लिए अपना ईमान बेच देते हैं। इतनी बड़ी सीक्रेट आपको पता लग गई, फिर भी आपने दिल में रखी। यही लोग कह रहे हैं न कि आपको पता था तो हम कहते हैं ठीक है।’
गौरव आर्या ने आगे कहा, ‘अर्नब आपको बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं, लोगों के खिलाफ तो इंसान खड़े होते हैं, अर्नब आपके खिलाफ तो पूरा मुल्क खड़ा हो गया, बहुत बड़े इज्ज़त की बात है। ये आपके लिए जश्न मनाने का दिन है।’
इस डिबेट शो में बीजेपी के राष्टीय प्रवक्ता ग़ौरव भाटिया राजनीतिक विश्लेषक संजय गुप्ता पर बुरी तरह भड़क गए और बोले, ‘शर्म नहीं आई आपको एक ईमानदार पत्रकार को जेल की सलाखों के पीछे इसलिए रखा कि उसने सच उजागर किया। भारत थूकता है आपकी राजनीति पर। आप कहिए कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशविरोधी हैं।’
इस बात पर राजनीतिक विश्लेषक संजय गुप्ता भड़क गए और कहा, ‘अगर कोई देशद्रोही है तो आप सरकार में बैठकर क्या झुनझुना बजा रहे हैं।’