सुशांत केस की सच्चाई सामने आई तो कुछ लोगों को मुश्किल हो जाएगी- रिपब्लिक टीवी पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
Poochta Hai Bharat, SSR Case, Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने आगे कहा- 'पूरा भारत इस वक्त जान रहा है कि सच्चाई क्या है और चीजें एक दूसरे से कनेक्ट हैं। जो परत-दर परत निकल कर सामने आ रही हैं। ऐसा क्या है जो दबाने की कोशिश की जा रही है?

Republic Bharat, Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग मामले में छानबीन जारी है। इसी बीच अभिनेता अर्जुन रामपाल के रिश्तेदार का नाम भी ड्रग मामले में सामने आया है। ड्रग मामले को लेकर रिपब्लिक भारत पर आयोजित एक डिबेट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि सुशांत केस की सच्चाई सामने आई तो कुछ लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा- ‘लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। ये साफतौर पर मर्डर है। चीजें सामने आ जाएंगी, इसी वजह से लोग सुशांत केस को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’
अक्षरा सिंह ने आगे कहा- ‘पूरा भारत इस वक्त जान रहा है कि सच्चाई क्या है और चीजें एक दूसरे से कनेक्ट हैं। जो परत-दर परत निकल कर सामने आ रही हैं। ऐसा क्या है जो दबाने की कोशिश की जा रही है? ये साफ जाहिर है कि ये मर्डर केस है। गलती अगर पकड़ी गई तो सब सामने आ जाएंगे। इसलिए सब मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हम सब गुहार लगा रहे हैं, ऐसे कैसे दब जाएगा मामला।’
अक्षरा की बात का समर्थन करते हुए एक यूजर ने लिखा- इंसाफ कहीं दफन न हो जाए? तो किसी ने कहा- हम आपके साथ हैं। एक यूजर ने विरोध में कहा- ‘झूठ बोलने वालों की बोलती बंद हो गई। झूठ और अफवाह दिन रात फैलाते हो और सोचते हो कोई कार्रवाई भी ना हो। सभी गिरफ्तार होने चाहिए, ये पूरा रिपब्लिक चैनल ही झूठा और फ्रॉड है।’ संदीप सिंह नाम के शख्स ने लिखा- ‘सुशांत के केस में लटकाने, भटकाने और अटकाने का काम हो रहा है।’
लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। ये साफतौर पर मर्डर है। चीजें सामने आ जाएंगी इस वजह से लोग सुशांत केस को दबाने की कोशिश कर रहे हैं: अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस
देखिए रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/756hi5JloU
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) October 18, 2020
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ‘एक्ट्रेस बता रही हैं कि हत्या है तो रिपब्लिक इसे हत्या ही मानेगा। बाकी ये एम्स वगैरह की डिग्री सब मन का वहम है। एम्स के कहने से आत्महत्या थोड़ी माना जायेगा।’ एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘मोदी जी से अपील हैं कि पुलिस, CBI, SIT, CID, etc इन सभी पोस्ट को हटा दिया जाए, इनका कोई काम नहीं, सब रिपब्लिक टीम सॉल्व कर लेगी।’
इसका जवाब देते हुए सुशांत के एक फैन ने लिखा- ‘कानून को अपने फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले ‘शर्मबीर’ जैसे लोगों को पता होना चाहिए, यहां इंसाफ मांगा जा रहा है भीख नहीं। जो वो अपनी मनमर्ज़ी चलाए…सारा ग़ुरूर मिट्टी में मिल जाएगा इनका।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।