‘मुंबई के पुलिस वाले गांजा बेचते सस्पेंड’- Republic टीवी पर फिसली शिवसेना नेता की जुबान तो संबित पात्रा ने दिया ऐसा जवाब
संबित पात्रा ने पूछा कि ठाकरे परिवार पर कीचड़ किसने उछाला हमने तो 'पैंग्विन' कहा। हमें कैसे पता कि ठाकरे परिवार में 'पैंग्विन' है?'

सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में मुंबई पुलिस 67 दिनों तक खाक छानती रही। इसको लेकर अभी तक सवाल उठ रहे हैं। रिपब्लिक भारत की डिबेट पूछता है भारत में 27 सितंबर की डिबेट के दौरान इस बात को लेकर बीजेपी नेता और शिवसेना नेता के बीच तगड़ी बहस छिड़ती दिखी। बीजेपी नेता संबित पात्रा बार बार शिवसेना नेता किशोर तिवारी को उनके जवाब के बाद काउंटर करते दिखे।
ऐसे में किशोर तिवारी ने कहा- ‘आरोप पे आरोप लगाए जा रहे हैं, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की सफाई होनी चाहिए। लेकिन आपने ठाकरे परिवार पर कीचड़ उछाला, हमें आपत्ति है।’ इस पर संबित पात्रा ने पूछा कि किसने उछाला हमने तो ‘पैंग्विन’ कहा। हमें कैसे पता कि ठाकरे परिवार में ‘पैंग्विन’ है?’
तिवारी ने भड़कते हुए कहा- ‘बताऊं अभी, बोलूं अभी। इसके बाद किशोर तिवारी की जुबान फिसल गई और वह बोले- ‘संबित जी जब मैंने कहा कि बंबई के पुलिसवालों को 159 किलो गांजा बेचते वक्त सस्पेंड किया गया, तो आपने आपत्ति की। तुम्हारी केंद्र की सरकार, तुम्हारी पुलिस। यहां आकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। दिल्ली की सफाई पहले करो। आप अपनी पुलिस संभालते नहीं और हमें बोलते हैं। कहां से चले आते हैं आप।’
संबित पात्रा ने कहा- ‘क्या कह रहे हैं मुंबई पुलिस को पकड़ा, गांजा बेच रहे हैं? आप अपनी सरकार से पूछिए तो? आपने अभी कहा कि मुंबई की पुलिस, अभी दिल्ली की पुलिस बोल रहे हैं? अभी कह रहे हैं दिल्ली की सफाई करो। पहले कान की सफाई करो। हमने गांजा बेचा? तिवारी जी आप अपमान कर रहे हैं। एक बात का जवाब दीजिए 67 दिनों तक मुंबई पुलिस जांच क्यों नहीं कर पाई पहले? देखिए दिल्ली की पुलिस ने ऐसा किया तो वह जेल गए। तो आप कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस को भी जेल भेजो। ‘कहां से चले आते हो’ अरे मेरा डायलॉग मेरे पर ही मार रहे हो अरे। नॉटी भैया…। आपसे लड़के कोई फायदा नहीं है सुनिए..। ‘