आप किसानों को आतंकी साबित करने में लगे हैं- अर्नब गोस्वामी पर भड़के किसान नेता; मिला ऐसा ज़वाब
सिरसा ने डिबेट के दौरान कहा- अर्णब इसमें कोई भी जालसाजी नहीं है, बस यही है कि आपको किसान आंदोलन को बदनाम करना है। आपको मौका चाहिए, पहले दिन से...

किसान आंदोलन को लेकर रिपब्लिक टीवी की एक लाइव डिबेट में अर्णब गोस्वामी और मनजिंदर सिंह सिरसा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सिरसा ने ने अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सिर्फ एकतरफा चीज पेश कर रहे हैं। आपने एक बार भी किसानों को सही नहीं बताया? सिर्फ सरकार के पक्ष में ही बोलते रहे। अर्णब गोस्वामी ने भी सिरसा को जवाब दिया।
सिरसा ने डिबेट के दौरान कहा- अर्णब इसमें कोई भी जालसाजी नहीं है, बस यही है कि आपको किसान आंदोलन को बदनाम करना है। आपको मौका चाहिए, पहले दिन से आप यही कर रहे हैं। अर्णब जी, अगर मैं गलत हूं तो आप मुझे टोकिए। जब से ये आंदोलन शुरू हुआ है आपने एक भी ऐसी डिबेट की है, जिसमें आपने ये कहा हो कि किसान सही हैं? सरकार गलत है?’
उन्होंने आगे कहा- ‘किसान की बात सरकार क्यों नहीं सुन रही? आप कोई न कोई बहाना ढूंढकर किसी भी तरीके से उसको बदनाम करते हो। किसानों को आतंकवादी के साथ जोड़ना, किसानों को कभी खालिस्तानियों के नाम से पुकारना, उनको बदनाम करना। किसान अलग हैं, बाकी सारे मुद्दे अलग हैं।’
View this post on Instagram
इस पर अर्णब गोस्वामी ने सिरसा को जवाब देते हुए मो धालीवाल का नाम लिया और कहा कि- ‘मो धालीवाल कौन हैं? आप पहले ये बताइए? अर्णब के लगातार एक ही सवाल पूछने पर किसान नेता भड़क जाते हैं और कहते हैं- कोई भी हो मो धालीवाल, हम नहीं जानते, अरे हम क्यों उसके बारे में बात करें? आप उसके बारे में क्यों बात करेंगे, किसान यूनियन के बारे में बात क्यों नहीं करेंगे?
अर्णब गोस्वामी सिरसा की बातों का जवाब देते हुए आगे कहते हैं- ‘अरे आप बात क्यों नहीं करते.. दुनिया भर में चल रही हमारी साजिश के खिलाफ? क्यों नहीं बोलते आप लोग उनके खिलाफ?
मनजिंदर सिंह सिरसा अर्णब के आरोप पर आगे कहते हैं, हमें किसी भी तरह की कोई भी साजिश नजर नहीं आ रही है। तो अर्णब बोलते हैं- अरे आपको क्यों नजर नहीं आएगी! सब साफ तो है… पूरी दुनिया ये देख रही है और आपको नहीं दिख रहा?’