‘किन फ्रॉडों को बिठा लेते हो अर्नब जी, ड्रामेबाजी कर रहे..’, शिवसेना के नेता ने पेनलिस्ट पर किया कमेंट, तो भड़के एंकर
रिपब्लिक भारत पर मामले में बात करते हुए अंकित और गणेश पर अचानक शिवसेना नेता मुस्कुराते और हंसते दिखे। इस पर अर्नब गोस्वामी..

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक्टर के परिजन और करीबी दोस्त इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में सुशांत के दोस्त अंकित और गणेश ने 2 अक्तूबर को भूखहड़ताल के जरिए सुशांत के लिए इंसाफ मांगने का प्लान किया है। रिपब्लिक भारत पर मामले में बात करते हुए अंकित और गणेश पर अचानक शिवसेना नेता मुस्कुराते और हंसते दिखे।
ऐसे में पूछता है भारत शो के एंकर अर्नब गोस्वामी ने शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव से पूछ ही लिया कि आप क्यों मुस्कुरा रहे हैं, क्या मजाक चल रहा है यहां? रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा- ‘अंकित और गणेश आपने मुझे व्हाटसेप किया कि आप भूखहड़ताल कर रहे हैं। आप बताएं अंकित कि आप भूखहड़ताल करने पर विवश क्यों हो गए।’
सुशांत के बेहद करीबी दोस्त अंकित कहते हैं- ‘सब सुशांत की मौत का फायदा उठाके चले गए। मैंने तो सबसे पंगा ले लिया है। मैं आपको बता दूं कि हमारा 3 दिन का प्लान क्या है- हमें डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेना है, पुलिस की परमिशन लेनी है, बीएमसी की परमिशन लेनी है। कोरोना के चलते भी हमें कुछ इजाजत लेनी है। 2 अक्तूबर का दिन हमने चुना है। इंसाफ के लिए लड़ो और भूख हड़ताल का रास्ता अपनाओ, गांधी जी के दिखाए मार्ग पर हम चल रहे हैं। हमें परमिशन मिलने में मुश्किल हो रही है। लेकिन जब वहां नेता लोग आएंगे तो पहला टारगेट हमारे नेता लोग हैं, दूसरे वो लोग हैं जो सेलेब्स हैं और सुशांत के लिए इंसाफ चाहते हैं। इसके बाद एक बड़ी अनाउंसमेंट भी हम करेंगे।’
अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा- ‘अंकित-गणेश जब आप लोग बोल रहे थे तब शिवसेना के नेता विक्रम सिंह यादव हंस रहे थे। इन्होंने शायद संजय गुप्ता के साथ मिलकर आपको धमकी भी दी है। मुझे आपकी हंसने मुस्कुराने वाली बात समझ नहीं आई। ये मजाक लग रहा है विक्रम? चेहरा काला पड़ गया है बेबी पेंग्विन फंसने वाला है।’
तभी शिवसेना नेता कहते हैं- ‘अरे अर्नब जी, कहां इन फ्रॉडों को बिठा लेते हो? किस-किस के लिए भूख हड़ताल करेंगे? ये तो सीबीआई की मांग कर रहे थे सीबीआई मिल गई। अब किस चीज की भूख हड़ताल करनी है? और करनी है तो करें किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? ये सिर्फ ड्रामेबाजी कर रहे हैं। कहां इन लोगों को बिठाते हो यार।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।