scorecardresearch

‘उसने मुझे रात में बुलाया था’; रवि किशन ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, बोले- ‘मैं वहां से भाग निकला’

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने हाल ही में कास्टिंग काउच के किस्से का खुलासा किया है।

Ravi kishan, bhojpuri actor
भोजपुरी एक्टर रवि किशन (image: social media)

भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने ना सिर्फ भोजपुरी में बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हाल ही में रवि किशन इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे।

जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों पर चर्चा की। साथ ही एक्टर ने बताया कि कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। रवि, जो ‘बिग बॉस’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी टीवी शोज में भी दिखाई दे चुके हैं, ने कहा कि उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका देने के लिए एक ऑफर दिया गया था। एक्टर ने बताया कि यह ग्लैमर इंडस्ट्री में हमेशा होने वाली घटनाएं हैं।

कास्टिंग काउच पर क्या बोले एक्टर

रवि किशन से हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर एक्टर ने बताया कि जब वह करियर की शुरूआत में संघर्ष कर रहे थे तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। एक्टर ने बताया कि जिसने उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश की थी वह अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। रवि किशन ने कहा कि ‘ऐसा हुआ है और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री में अक्सर ऐसी चीजें होती रहती हैं। लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा। मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए। मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था। मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं।’

मुझे रात में कॉफी पर बुलाया था

रवि किशन ने आगे बताया कि मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि वह अब इंडस्ट्री में एक बड़ी हस्ती बन गई हैं। उन्होंने कहा था, कॉफी पीने रात में आ जाओ। मैंने सोचा कि यह कॉफी कुछ ऐसी है जिसे लोग दिन में लेना पसंद करते हैं। इसलिए मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं और मैंने उन्हें मना कर दिया।

आपको बता दें कि रवि किशन ने फिल्म पीतांबर से साल 1992 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद एक्टर ने ‘आर्मी’, ‘हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’, ‘लक’, ‘एजेंट विनोद’, ‘मुक्काबाज़’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। आज के समय में अभिनेता भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 15:29 IST
अपडेट