रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे हैं। रवि ने टेलीविजन और फिल्मों में भी काम किया है। रवि ने 10 साल पहले नगमा के साथ एक गाना किया था ‘तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से’, ये गाना सुपरहिट हुआ था। आज भी लोग सुनते हैं, हालांकि बीजेपी सासंद बनने के बाद रवि किशन को इस गाने के लिए काफी ट्रोल किया गया। अब रवि किशन ने इस गाने के लिए माफी मांगी है।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रवि किशन मेहमान बनकर पहुंचे, इस शो के दौरान जब उनसे उनके गाने ‘तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से’ गाने को लेकर सवाल किया गया तो रवि किशन ने माफी मांग ली। रवि किशन ने कहा, ”भैया आज समस्त भारत के सामने हम रवि किशन इह गाना खातिर कान पकड़कर क्षमा मांगित हैं। (इस गाने के लिए मैं पूरे भारत के सामने कान पकड़कर क्षमा मांगता हूं)”
नगमा से अफेयर पर क्या बोले रवि किशन
इस दौरान रवि किशन से उनके और नगमा के अफेयर को लेकर भी सवाल किए गए। इस पर रवि किशन ने कहा नहीं नहीं… जब उनसे कहा गया कि क्या इस जंजाल से बचाने के लिए आपकी पत्नी ने आपको बिग बॉस भेज दिया। इस पर रवि किशन ने कहा- आज तो नहीं बचेंगे। इस शो के बाद अब घर कैसे जाऊंगा।
वहीं जब उनसे कहा गया कि क्या वो भोजपुरी के देवानंद हैं क्योंकि उनकी हर फिल्म में अलग-अलग हीरोइन होती थीं। इस पर रवि किशन हंसने लगे।
रवि किशन गोरखपुर से पार्लियामेंट के मेंबर हैं। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया है। रवि किशन ने शहंशाह, विधाता, देवरा बड़ा सतावेला, दुल्हा मिलल दिलदार, छपरा के प्रेम कहानी जैसी कई फिल्मों में काम किया है।