Raveena Tandon Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में बाघ के बेहद करीब जाकर एक वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने इंटरनेट पर साझा किया। इस वीडियो पर फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है। रिपोर्ट्स के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura National Park) द्वारा इस मामले में जांच शुरू की गई है। इसके अलावा सफारी जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) इस वक्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। वो काम के सिलसिले में वहा गई हैं। इसी बीच उन्होंने भोपाल के टूरिस्ट प्लेस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमते हुए वीडियो शेयर किया। जिसके बाद उनपर वाइल्ड लाइफ नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इस वीडियो में एक सफारी गाड़ी टाइगर के करीब पहुंचती दिख रही है. वीडियो में फोटो क्लिक करने की आवाज सुनी जा सकती है। जानवरों के करीब जाना इस पार्क के नियम के खिलाफ है। इसलिए इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। एक्ट्रेस के अलावा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और जिप्सी के ड्राइवर पर भी गाज गिर सकती है।
रवीना टंडन ने दी सफाई
एनडीटीवी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि रवीना जिस सफारी पर थीं, वह अपने निर्धारित रूट पर ही थी,लेकिन बाघ गाड़ी के पास आया था। जिसके बाद रवीना ने खुद इस मुद्दे पर ट्वीट किया और लिखा, ‘हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने अचानक कुछ नहीं किया और चुपचाप बैठे रहे और बाघिन को देखते रहे और आगे बढ़े। हम टूरिज्म के रास्ते पर थे,जिसे बाघ पार करते हैं और इस वीडियो में जो बाघिन केटी है उसे भी वाहनों के करीब आने और गुर्राने की आदत है।
एक अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था,”कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि बाघ कब और कैसे रिएक्ट करेंगे। यह वन विभाग का लाइसेंस प्राप्त वाहन है, जिसमें उनके गाइड और ड्राइवर होते हैं जिन्हें उनकी सीमाओं और कानूनीताओं को जानने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।”
वन के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है।