रानी मुखर्जी ने करण जौहर की बड़ी फिल्मों में से एक ‘कुछ कुछ होता’ है में काम किया है। काम के साथ-साथ दोनों अच्छे दोस्त भी रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रानी को करण की एक हरकत से काफी दुख पहुंचा था। रानी ने खुद ‘कॉफी विद करण’ में उस बात का खुलासा किया था। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे, इसलिए रानी को लगने लगा था कि करण अपने बाकी प्रोजेक्ट में भी उनको काम दे सकते हैं। रानी मुखर्जी ने करण की ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी केमियो रोल किया था, लेकिन जब उन्होंने ‘कल हो ना हो’ बनाई तो रानी को काफी हैरानी हुई।
साल 2004 में रानी ‘कॉफी विद करण’ में महमान बनकर आई थीं, जहां रानी ने माना कि वो करण से इस बात पर खफा थीं कि उन्होंने कल हो ना हो में उन्हें नहीं लिया। रानी ने ये भी बताया कि वो आमिर खान के सामने इस बात पर रोई थीं।
रानी ने कहा,”सच बताऊं तो मुझे सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा कि मुझे तुम्हारी फिल्म के बारे में किसी और से पता चला। मैं तुम्हारे काफी करीब हूं, अगर तुम कोई फिल्म बनाते हो, तुम मुझसे इस बारे में बता सकते हो। चाहे तुम फिल्म में मुझे ले रहे हो या किसी और को। मैं तुम्हारे साथ सहज महसूस करती हूं, लेकिन तब तुमने ऐसा नहीं किया। तुमने मुझे नहीं बताया, मुझे किसी और से उस फिल्म के बारे में पता चला। तब मुझे लगा, करण ने मुझे आकर ये बात क्यों नहीं बताई?”
आमिर के सामने रोई थीं रानी: आगे रानी ने कहा, ”हमारा ऐसा रिश्ता नहीं है, जिसके लिए मुझे बुरा लगे। अब भी मुझे याद है कि मैं आमिर के पास गई और फूट-फूटकर रोई थी। जो तुम्हें पता भी नहीं है, मैं तुम्हारे शो में आकर ये बात तुमको बता रही हूं।” इसपर करण ने कहा कि मुझे ये नहीं पता था कि तुम आमिर के सामने रोई थी।
रानी ने कहा कि मुझे इस बात का बुरा नहीं लगा कि प्रिती को फिल्म में रोल मिला, लेकिन मुझे इस बात से तकलीफ हुई कि मुझे किसी और से ये खबर मिली। रानी ने बताया कि वो उस वक्त इसलिए भी थोड़ी इमोशनल थीं क्योंकि उनके करियर में भी ज्यादा कुछ नहीं हो रहा था। जिसके बाद करण ने उनसे माफी मांगी।
बता दें कि रानी और करण काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में करण के 50वें जन्मदिन पर रानी मुखर्जी पहुंची थीं। जहां सबने मिलकर काफी मस्ती की। करण जौहर जल्द अपने शो कॉफी विद करण के साथ डिजनी हॉटस्टार पर लौटने वाले हैं।