बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर वह हाल ही में एक बच्ची के पिता बने हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ अभिनेता की अगली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है।
इसी के साथ अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से रणबीर कपूर का वीडियो लीक हो गया है। फिल्म से सेट से लीक हुए इस वीडियो में रणबीर कपूर के लुक की काफी चर्चा हो रही हैं।
फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से वीडियो हुआ लीक
रणबीर कपूर के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के सेट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर नीले रंग के सूट, लंबे बाल और दाढ़ी में अपने बॉडीगर्ड्स के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में वह जमकर सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में, रणबीर के लोग एक रेंज रोवर कार के पीछे से हथियार निकालते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो ‘एनिमल’ की दिल्ली में हुई शूटिंग का है, जिसे एक फैन ने शेयर किया है। वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह शॉट के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रणबीर के इंटेंस लुक को देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
रणबीर कपूर के ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि’ यह एक अलग लेवल की फिल्म होने वाली है।’ एक ने लिखा कि ‘इस फिल्म के लिए आरके को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिलेगा।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘रणबीर कपूर आप बेस्ट हो।’
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वहीं रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था।