Rakhi Sawant News: ड्रामा क्वीन राखी सावंत कुछ न कुछ कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने बिग बॉस मराठी में तहलका मचाया और बाहर आते ही फैंस को अपनी शादी की खबर से हैरान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आदिल दुर्रानी संग अपनी कोर्ट मैरिज के दस्तावेज और निकाह नामा साझा किए। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
राखी संग शादी को लेकर पहले आदिल दुर्रानी ने चुप्पी साधी लेकिन काफी बवाल होने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने राखी के साथ निकाह किया है। ये बात मीडिया में काफी दिनों तक छाई रही। कभी राखी हिजाब में नजर आईं तो कभी मीडिया के सामने आदिल से नाराजगी जताते हुए। अब बीते कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां को लेकर काफी दुखी नजर आ रही हैं और उनके रोते हुए कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
राखी सावंत कहती हैं कि वह बहुत दुखी हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहने के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में राखी ने आदिल संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ नॉटी हो रही हैं। हालांकि राखी ने कैप्शन में बताया कि ये वीडियो पुराना है, बावजूद इसके यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। यूजर्स का कहना है कि राखी की मां अस्पताल में हैं और वह आदिल के साथ रोमांस कर रही हैं।
कई यूजर्स ने लिखा कि राखी सुबह रोती हैं शाम को आदिल के साथ रोमांटिक वीडियो बनाती हैं। वहीं कुछ ने उन्हें नौटंकीबाज कह दिया है। राखी के इस वीडियो पर सैंकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं।
क्या आदिल और राखी के बीच चल रही परेशानी?
इन दिनों राखी सावंत, आदिल दुर्रानी नहीं बल्कि अपनी एक दोस्त के साथ नजर आती हैं। राखी पहले से काफी सिंपल रहने लगी हैं। उन्हें अकसर सूट पहने देखा जाता है। पैपराजी राखी को स्पॉट कर ही लेते हैं। वह अपनी मां की तबीयत को लेकर काफी दुखी हैं, साथ ही उनकी बातों से जाहिर होता है कि आदिल और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आदिल और राखी साथ में उनकी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। जब पैपराजी ने आदिल से पूछा कि वह काफी दिनों बाद दिखे हैं तो आदिल ने कहा कि वह रोज राखी की मां को मिलने आते हैं।
इसके बाद राखी मीडिया से बात करते हुए कहती हैं कि मां बहुत दिनों से आदिल को याद कर रही थीं और वह आज आए हैं। इसपर पैपराजी कहते हैं कि लेकिन आदिल ने कहा वह रोज आते हैं। ये बात सुनकर राखी आदिल की तरफ देखती हैं और आदिल कुछ जवाब नहीं दे पाते। इस वीडियो को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है।