‘मुझे सैफ की नीयत ठीक नहीं लगती..’ सैफीना के बारे में कही थीं ऐसी बातें, बेबो के सामने आते ही बदल गईं राखी सावंत, फोटो खिचानें के लिए आईं पीछे-पीछे..
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने सैफ और करीना की शादी को लेकर भी बयान दिया था। राखी ने कहा था कि 'मुझे सैफ की नीयत ठीक नहीं लगती, वह लड़कियों को टिश्यू पेपर की तरह यूज एंड थ्रो करते हैं। मुझे सैफ बिलकुल अच्छे नहीं लगते।'

Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियोज बना कर अपने फैंस का मनोरंजन करती दिख रही हैं। राखी सावंत अपने बेबाक रवैये और बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसा ही एक वाकया है जब राखी सावंत ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बयान दे डाला था। राखी सावंत ने सैफ और करीना की शादी को लेकर कहा था कि ‘मुझे सैफ की नीयत ठीक नहीं लगती, वह लड़कियों को टिश्यू पेपर की तरह यूज एंड थ्रो करते हैं। मुझे सैफ बिलकुल अच्छे नहीं लगते।’
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत करीना की पीठ के पीछे उनकी खूब बुराइयां करती आई हैं। राखी ने बयान दिया था-‘अगर उसे एक शादीशुदा इंसान से शादी करना पसंद है तो वह उसकी लाइफ है। वह किसी से भी शादी करें, पीएम से करें, कोयला मंत्री से करें। या सेफ से करें।’ लेकिन एक इवेंट के दौरान जब करीना को वहां पहुंचना था तो उसी इवेंट पर राखी भी मौजूद थीं।
उस समय राखी ने करीना के लिए कहा- ‘मुझे करीना बहुत पसंद है, आई लव करीना। मैं उस दिन बहुत डिप्रेस्ड थी।’ करीना की एंट्री पर राखी तुरंत एक्ट्रेस के पास जा पहुंचींं। करीना के साथ लाइमलाइट बंटोरने के लिए राखी पोज देने लगीं। तभी इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने राखी को करीना से दूर किया।
राखी इससे पहले बॉलीवुड में डांस नंबर्स और आइटम नंबर्स को लेकर बोली थीं कि हलकट जवानी, चिकनी चमेली जैसे गाने उन्हें देख कर बने हैं। वह पहले ये सब कर चुकी हैं। राखी ने कहा था- ‘इसमें कुछ नया नहीं है, वह मेरा डांस है।’ राखी लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। उन्होंने खुद कहा था कि ‘जब मैं मर रही होऊंगी, तब भी मीडिया मेरे सामने ही होगी और मैं कहूंगी मैं मर रही हूं। बाय।’