Rakhi Sawant Married to Adil Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जानी वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह काफी दिनों से बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।
दोनों को अक्सर मीडिया के सामने एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते देखा जाता है। अब राखी सावंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी कर ली है। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राखी और आदिल की फोटोज हुईं वायरल
एक्ट्रेस राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में राखी सावंत ट्रेडिशनल वेयर में नजर आ रही हैं। राखी व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिख रही हैं और एक्ट्रेस ने माथे पर दुपट्टा डाल रखा है।

वहीं आदिल ब्लैक शर्ट और डेनिम्स में दिख रहे हैं। राखी सावंत की तीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में राखी और आदिल गले में वरमाला पहने हाथ में शादी का सर्टिफिकेट पकड़े खड़े हैं। दूसरी फोटो में राखी डॉक्युमेंट पर साइन करते नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी का सर्टिफिकेट है। इस पर दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो लगी है। लेकिन शादी की तारीख 29 मई 2022 लिखी हुई है। इससे पता लगता है कि राखी ने साल 2022 में ही आदिल से शादी कर ली थी।
रितेश के साथ की थी पहली शादी
बता दें कि राखी सावंत की यह दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2019 में रितेश राज से शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीर भी शेयर की थीं। लेकिन उन्होंने रितेश का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था। हालांकि बिग बॉस के 15वें सीजन में राखी ने रितेश के साथ एंट्री ली थी। शो में राखी ने खुलासा किया था कि उनकी और रितेश की शादी मान्य नहीं है क्योंकि रितेश पहले से शादीशुदा है। वहीं शो से बाहर आते ही साल 2022 में राखी ने रितेश से शादी तोड़ दी थी। रितेश के बाद से राखी आदिल को डेट कर रही हैं। अब वायरल तस्वीरों से साफ हो गया है कि राखी ने आदिल से शादी कर ली है। हालांकि राखी सावंत की ओर से अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।