Rakhi Sawant-Adil Durrani: राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी का खुलासा किया था। मगर कुछ दिनों बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई। ये बात राखी सावंत आए दिन मीडिया के सामने बता रही हैं। उनका कहना है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है और उनकी शादी खतरे में है।
कई दिनों तक राखी के आरोपों पर चुप्पी साधे रहने के बाद आदिल दुर्रानी ने खुलकर अपना पक्ष सामने रखा। जिसके बाद राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि आदिल उनके पास वापस आ गए हैं।
विरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया जिसमें राखी कह रही हैं कि सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। अब आदिल उनके पास वापस आ चुके हैं।
राखी ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल कुछ दिनों पहले राखी ने पैपराजी से बात करते हुए आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राखी ने कहा था कि आदिल का किसी लड़की के साथ अफेयर है, इसलिए उन्होंने शादी को छिपाने के लिए कहा। राखी ने ये भी कहा कि उन्होंने आदिल को 1 बार नहीं 10 बार मौके दिए, लेकिन वह उनके साथ लॉयल नहीं हैं। राखी ने कहा,”आप लोग कहते हैं घर की बात घर में रखो, लेकिन मुझे फ्रिज में नहीं जाना है।” याद दिला दें कि फ्रिज में रखे जाने वाली बात दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर मर्डर केस के संदर्भ में कही गई थी। जिसमें उनसे मुस्लिम लिव इन पार्टनर ने उसके शरीर के कई टुकड़े कर के फ्रिज में रखा था।
राखी के आरोपों पर आदिल का जवाब
इसके बाद भी राखी रोजाना मीडिया को कई बयान दे रही हैं। आखिरकार आदिल दुर्रानी ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा,”अगर मैं किसी औरत के बारे में पलटकर कुछ नहीं बोलता तो मैं गलत हूं। ये सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करता हूं और मैंने औरतों की इज्जत करना सीखा है।”

क्या राखी ने आदिल को दी धमकी
आदिल ने आगे लिखा,”जिस दिन मैंने अपना मुंह खोल किया और बोला कि मैं किस हालात से गुजर रहा हूं और वह मेरे साथ क्या कर रही है, उसके बाद वह अपना मुंह नहीं खोल पाएगी। तो इसलिए वह रोज आती है और लोगों को बताती है कि आदिल बुरा है,बुरा है, बुरा है। जब वह कह सकती है कि मुझे फ्रिज में नहीं जाना, मैं भी कह सकता हूं मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना। (आदिल मुंबई मेरा है कुछ भी हो सकता है।)”
इसके अलावा आदिल ने ये भी लिखा कि उनके जैसा लड़का हर वक्त राखी के साथ खड़ा रहा, उन्हें अच्छा लाइफस्टाइल दिया अब वह कह रही हैं कि वह मुंबई एक रुपये भी लेकर नहीं आए थे। आदिल ने कहा कि राखी मीडिया से उन्हें कवर करने के लिए इसलिए मना कर रही हैं क्योंकि वह डरती हैं कि आदिल आकर सब सच बता सकते हैं।
पूर्व पति संग इसी तरह बिगड़ा था राखी का रिश्ता
आपको याद दिला दें कि राखी सावंत और उनके एक्स-हस्बेंड रितेश के साथ भी राखी का रिश्ता ऐसा ही था। पहले राखी उनके साथ काफी खुश नजर आती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया में आकर अपने पूर्व पति पर कई आरोप लगाए थे। हाल ही में उनके पूर्व पति ने जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत में कहा था कि राखी में समझदारी की कमी है। वह पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने परोस देती हैं, जो शायद उनके पार्टनर को पसंद न आए।