राखी सावंत पर कुछ दिनों पहले शर्लिन चोपड़ा ने उनके वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। राखी सावंत और शर्लिन अब दोस्त बन गए हैं, लेकिन ये मामला अब तक खत्म नहीं हुआ है। शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी को फटकार लगाई है। पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में शर्लिन चोपड़ा का जो प्राइवेट वीडियो दिखाया गया था, उसे हटा दिया जाए।
न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई ने इस मामले में राखी सावंत के वकील से सवाल जवाब किए हैं। उनसे पूछा गया कि राखी सावंत ने ऐसा क्यों किया। दूसरी महिला के साथ ऐसा क्यों किया गया है।
इस मामले में राखी सावंत को 28 मार्च तक का समय दिया गया है। इसमें राखी की ओर से बताया जाएगा कि क्या किसी वेबसाइट पर ये वीडियो अपलोड किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बताना होगा कि वीडियो को हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में राखी सावंत ने जो अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, उसपर भी सुनावई की जा रही है।
बता दें कि साल 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा का प्राइवेट वीडियो दिखाया था। इस मामले में एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जिसके लिए राखी से मुंबई पुलिस ने घंटों पूछताछ भी की थी।
हालाकि राखी की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने ऐसा कोई वीडियो प्रसारित नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक राखी सावंत पर धारा 67A लगाई गई है, जो गैर जमानती है। ये धारा किसी का प्राइवेट वीडियो प्रसारित करने पर लगाई जाती है। इस धारा के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपराधी साबित हो जाता है तो उसे पांच साल की सजा होती है।
आपको बता दें कि जिस वक्त शर्लिन चोपड़ा केस में राखी के खिलाफ एफआईआर हुई थी, उस वक्त उनके पति आदिल दुर्रानी हर पल साथ थे। पुलिस की पूछताछ के बाद दोनों का साथ में पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।