राखी सावंत के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया है। जिसके बाद उन्होंने आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उन्हें गिरफ्तार कराया। इस मामले में रोज नए-नए सच सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां लोग राखी का साथ दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ इसे राखी का नया ड्रामा बता रहे हैं। इन सबके बीच राखी के पूर्व पति रितेश उनके समर्थन में आगे आए हैं।
रितेश बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए राखी के फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं। जिसके बाद लोगों को लगने लगा है कि वह उनके जीवन में वापस आना चाहते हैं। इस बात पर रितेश ने साफ कहा है कि वह राखी की लाइफ में वापस नहीं जाएंगे। वह पीएम मोदी की तरह अकेले अपना जीवन बिताएंगे और देश की सेवा करेंगे। इसके अलावा उन्होंने राखी के स्वभाव को लेकर भी कई खुलासे किए।
वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकती
वो लोग जो कहते हैं कि राखी सबकुछ मीडिया के लिए करती है। इसपर रितेश ने कहा कि राखी बहुत मासूम हैं, अगर आप उसके साथ कुछ बुरा करेंगे तो वह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी, वह ज्यादा से ज्यादा ये कहेगी कि मैं मम्मी को बता दूंगी या मीडियो को बता दूंगी। वह मीडिया को अपना परिवार मानती है। उसके मन में जो होता है वह मीडिया को बता देती है। वह बच्चे की तरह मासूम है।
राखी बच्चे की तरह मासूम है
राखी पर आदिल को पीटने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसपर रितेश ने बताया कि राखी सावंत में चालाकी नहीं है। वह उनके साथ तीन साल रहे हैं, राखी कभी हिंसक नहीं हो सकतीं। एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी एक बार मीटिंग थी और मैंने राखी को डांट दिया और कहा कि तुम यहां से जाओ। मैंने उसे भगा दिया क्योंकि मैं भी परेशान था। वो एक बच्चे की तरह वहां से झांक रही थी कि मेरी मीटिंग खत्म हुई या नहीं, मैं अंदर जाऊंगी तो डांट पड़ेगी। वह एक बच्चे की तरह मासूम है। उससे अच्छी लड़की मैंने नहीं देखी।”
रितेश ने ये भी कहा कि राखी ने आदिल के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन आदिल के मनाने पर उसने वापस ले ली थी। वह आज भी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही है।
राखी सावंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह किया है। लेकिन आदिल दुर्रानी ने शादी से साफ इनकार कर दिया था। मीडिया के दबाव के बाद आदिल ने ये मान लिया कि उन्होंने राखी से शादी की है।
हालांकि कुछ दिनों बाद ही राखी की मां का निधन हो गया और राखी पूरी तरह टूट गईं। इस दौरान राखी ने आदिल को लेकर कई खुलासे किए। राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिनके सारे सबूत अब वह दे रही हैं।