scorecardresearch

मोदी की जगह OBC बोलने का फरमान आया है; बोले कॉमेडियन तो भड़के यूजर्स ने कहा-राहुल गांधी की चमचागिरी…

राजीव निगम ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया तो यूजर्स उनपर भड़क गए।

Rajeev Nigam, PM Modi, Odisha Train accident
राजीव निगम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

23 मार्च को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया था। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, इसी संदर्भ में उनके खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे में कोर्ट ये सजा सुनाई थी। हालांकि उन्हें बेल मिल गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है।

पत्रकार अमन चोपड़ा ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इसे राहुल गांधी की जीत बताया। जिसपर कॉमेडियन राजीव निगम ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,”जैसे करोना के टाइम सरकार की जगह सिस्टम की कमी जैसे शब्द इस्तेमाल करने का फरमान आया था.. वैसे ही मोदी की जगह OBC बोलने का फरमान आया है।”

राजीव निगम के इस ट्वीट पर लोग भड़क गए और उनकी खिंचाई कर रहे हैं। श्रवन कुमार गुप्ता ने लिखा,”आपने कॉमेडी छोड़कर मोदी जी को कोसना और राहुल गांधी की चमचागिरी करना शुरू कर दिया है क्या? लगे रहो,कुत्तों के भौंकने से हाथी चलना नही छोड़ता।” अन्य यूजर ने लिखा,”फ्री में वैक्सीन लग गई तो ज्यादा बोल रहे हो।”

पीएम मोदी की सरकार का उड़ाया मजाक
राजीव निगम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक दीवार पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं।

वीडियो में वह कह रहे हैं,”इधर कोई देश विरोधी आदमी ये पोस्टर लगा कर गए हैं, मैं इसे निकाल रहा हूं। नालायक लोग देश को बदनाम करने के लिए ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं। ये कोई तरीका है, पोस्टर को भाईसाहब हम ठीक कर देते हैं।” ये कहकर वह पेन से पोस्टर पर दो जगह ‘न’ लगा देते हैं। जिससे वह बन जाता है, ‘न मोदी हटाओ न देश बचाओ।’

बता दें कि राजीव निगम अकसर पीएम मोदी और उनकी सरकार को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। अब वह राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने पर मिली सजा को लेकर ट्वीट कर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 10:22 IST