दक्षिण से शुरू कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo Yatra) अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर गई है। यह यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है। इसमें अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है। कभी बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं तो कभी गरीब महिला राहुल गांधी के साथ नजर आती हैं। अब हाल ही में मध्यप्रदेश में राहुल को दो नन्हें बच्चों ने समर्थन दिया है। वहीं इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। इन सबके बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात कर रहे हैं। इस दौरान वह बता रहे हैं कि अगर आरएसएस आप पर हमला करता है तो उसको कैसे जवाब देंगे। राहुल ने अपने एक कार्यकार्ता के साथ डेमो देकर भी बताया है कि आरएसएस (RSS) से मुकाबला कैसे करना है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस वीडियो पर तंज कसा है।
फिल्ममेकर ने राहुल गांधी के वीडियो पर कसा तंज
अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यही शक्ति अगर अमेठी में आपने इस्तेमाल की होती प्रिंस जहां आपको एक महिला ने ध्वस्त कर दिया था। फिर आपको पूछ दबाकर केरला भागना पड़ा था।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अर्पण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे उनके आसपास के लोगों के लिए वास्तव में बहुत दुख हो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा एक ‘महिला से हारने वाले को इस तरह से क्यों देखा जाता है। एक महिला से हारे का क्या मतलब होता है। आप कहना क्या चाहते हैं, पंडित जी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘स्मृति ईरानी जी मात्र 25000 वोटों के अंतर से जीती थीं।’ आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही तो मनुवादी सोच है पंडित जी, महिला से हारने में भी हार तो वही है।’