राधिका आप्टे ने किया पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने का समर्थन
अभिनेत्री राधिका आप्टे को नहीं लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने से रोका जाना चाहिए।

अभिनेत्री राधिका आप्टे को नहीं लगता कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने से रोका जाना चाहिए। हाल ही में आई फिल्म ‘पार्च्ड’ में अभिनय को लेकर चर्चा में बनी हुईं राधिका भी इस बहस में शामिल हो गयी हैं कि उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को यहां काम करने की इजाजत होनी चाहिए या नहीं। घड़ियों के प्रसिद्ध ब्रांड ‘स्वाच’ के लांच के मौके पर इस बारे में जब राधिका से पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई स्विस घड़ी कंपनी देश में आ सकती है और अपने कॉर्पोरेट स्टोर खोल सकती है तो मेरा मानना है कि पाकिस्तानी कलाकार को भी यहां आना चाहिए और भारत में काम करना चाहिए। यही मेरी राय है।’’
उरी हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी अदाकारों से भारत छोड़ने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर उनकी फिल्मों की शूटिंग रोकने की धमकी दी थी। उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग उठाई थी। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया को लेकर बॉलीवुड बंटा हुआ है। इस मुद्दे पर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने फिल्ममेकर करण जौहर को काफी अपशब्द कहे और ऐसे कलाकारों को देश में काम करने से रोक दिए जाने की पैरवी की। बता दें कि उरी हमले के बाद से कुछ राजनीतिक दलों ने जहां पाक कलाकारों को भारत में काम दिए जाने से रोकने की बात कही। वहीं बॉलीवुड में भी इस मुद्दे को लेकर दो धड़े बन गए। कुछ कलाकारों का जहां मानना है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने से रोक दिया जाना चाहिए वहीं सलमान खान, ओम पुरी और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों का मानना है कि उन्हें भारत में काम करने की अनुमति होनी चाहिए।

Read Also: ‘इश्क जुनून’ का ट्रेलर जारी, पहली बार पर्दे पर नजर आएगी ऐसी कहानी
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App