PM मोदी को धमकाने वाली पाक सिंगर पर कड़ा एक्शन, इतने साल के लिए हुई जेल
Rabi Pirzada Pakistani Singer Video: पाक सिंगर रबी पीरजादा पर वन्यजीव अधिनियन का उल्लंघन करने को लेकर कोर्ट ने सजा सुनाई है।

PM Modi and Pak Singer: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाने वाली पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा पर कड़ा एक्शन हुआ है। उन्हें दो साल के जेल की सजा सुनाई गई है। लाहौर में अपने ब्यूटी सैलून में विदेशी जानवरों को पालतू जानवरों के तौर पर रखने पर पाक सिंगर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के वन्य जीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने रबी पीरजादा के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग ने वन्यजीव अधिनियन का उल्लंघन करने के संदर्भ में एक स्थानीय अदालत में सिंगर के खिलाफ चालान भी पेश किया है।
बता दें कि मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सिंगर रबी पीरजादा ने अजगर और सांपों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में सिंगर ने पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहा था, ”मैं एक कश्मीरी महिला, भारत के लिए अपने सांपों को तैयार कर रही हूं। यह गिफ्ट खास तौर पर मोदी के लिए है।”
रबी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उसमें वह अजगर और मगरमच्छ के साथ नजर आ रही थीं। वीडियो में सिंगर ने कहा था, ”मैं कश्मीरी लड़की सांपों के साथ बिल्कुल तैयार हूं। यह सभी नरेंद्र मोदी के लिए हैं। तुम कश्मीरियों को प्रताड़ित कर रहे हो न, अब नरक में जाने के लिए तैयार हो जाओ। हमारे दोस्त अमन (शांति) चाहते हैं।”
Here u go https://t.co/WBwjCJXwFp
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 5, 2019
करियर की बात करें तो रबी पीरजादा एक पॉप सिंगर हैं। वह कई टीवी होस्ट को भी होस्ट चुकी हैं। साल 2017 में भी रबी ने लाइमलाइट बटोरी थी, जब उन्होंने सलमान खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में विरोध किया था। इसके अलावा रबी कश्मीर विवाद पर अपने गाने को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं।