जब सब तय है तो फिर चुनाव प्रचार में वक्त बर्बाद क्यों? पुण्य प्रसून बाजपेयी ने मारा ताना; देखें- लोग करने लगे कैसे कमेंट
वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने एक ट्वीट कर ताना मारा है। उन्होंने लिखा कि जब सब कुछ तय है तो फिर चुनाव प्रचार में वक्त बर्बाद क्यों? इस पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और सवाल करने लगे।

पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विधानसभा चुनाव के बीच तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के तमाम दिग्गज मैदान में उतर गए हैं। तो वहीं, सत्तारूढ़ टीएमसी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। बंगाल चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने एक ट्वीट कर ताना मारा है। उन्होंने लिखा कि जब सब कुछ तय है तो फिर चुनाव प्रचार में वक्त बर्बाद क्यों?
पुण्य प्रसून बाजपेयी की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आने लगी। राजीव मोहन मिश्रा नाम के यूजर ने कमेंट किया- ‘बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक गंभीर नेता की जगह संबित पात्रा जैसे छुटभैये नेता की तरह भाषण देते दिखाई दे रहे हैं। समझ में नहीं आता कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले के भाषण की कला को वह इतनी जल्दी कैसे भूल गए?’
आनंद कुमार सिंह नाम के यूजर ने कहा- ‘जहां भाजपा आ जाती है तो आप लोग अफवाह उड़ाना शुरू कर देते हैं कि सब कुछ पहले से तय हैं, अगर अन्य पार्टी आती है तो वहां भाजपा विरोधी लहर चल रही है। मतदाता का मजाक उड़ाना आपलोग कब छोड़ेंगे? लानत है।’
जब सब कुछ तय है…
तब चुनाव प्रचार में वक्त बर्बाद क्यों ?— punya prasun bajpai (@ppbajpai) April 8, 2021
संजय देवी सिंह ने लिखा- ‘बंगाल के तीसरे चरण के बाद अब इन्हें भी यकीन हो गया है कि भाजपा जीत रही है। महोदय, चुनाव एक आवश्यक प्रजातांत्रिक प्रक्रिया है, बंगाल का मतदाता तो दीदी को सत्ता से हटाने का मन पहले ही बना चुका था, तुम ही आंख मीचे बैठे थे। देर आये दुरुस्त आये।’
नागेंद्र सिंह नाम के शख्स ने कहा- जब मृत्यु तय है तो जीवन में वक्त बर्बाद क्यों? वैसे भी केजरीवाल का “क्रांतिकारी” इंटरव्यू तुम ले ही चुके हो। नौकरी- शौकरी भी तुम्हें मिलनी नहीं…तो वक्त बर्बाद क्यों करना?’
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ टीएमसी की मुखिया और सीएम ममता बनर्जी का दावा है कि राज्य में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है। उधर, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी का प्रचार करने पहुची हैं।