एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लगभग 8 साल पहले पश्चिम चली गईं। वहां वो अपने काम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहीं। उनकी ब्रेकआउट भूमिका अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको साबित हुई। उसके बाद उन्होंने 2017 में बेवॉच में ड्वेन जॉनसन के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की और कई अहम रोल निभाएं। अब, वह रुसो ब्रदर्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज, सिटाडेल की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने हॉलीवुड जाने के बारे में बात की और शाहरुख खान की टिप्पणी का जवाब भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी हॉलीवुड नहीं जाएंगे।
सिटाडेल के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यूवर ने शाहरुख खान के कमेंट को कोट करते हुए पूछा, “शाहरुख खान कहते हैं, ‘मैं वहां (हॉलीवुड) क्यों जाऊं, मैं यहां कंपफर्टेबल हूं।” इस पर प्रियंका ने जवाब दिया, “कंफर्टेबल मेरे लिए बोरिंग है। मैं अहंकारी नहीं हूं, मैं आत्मविश्वासी हूं। जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं। मैं ऑडिशन देने को तैयार हूं, मैं काम करने को तैयार हूं। जब मैं दूसरे देश में जाती हूँ तो मैं अपनी सफलता का बोझ एक देश में नहीं ले जाती।”
प्रियंका ने कहा कि उनका इगो उनके काम से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत प्रोफेशनल हूं और अगर आप मेरे आसपास के लोगों से पूछेंगे तो मैं अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती हूं। मुझे इसका गर्व है। मेरे पिता सेना में थे और उन्होंने मुझे अनुशासन का महत्व सिखाया।
सिटाडेल 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी। सीरीज में स्टैनली टुकी, लेस्ली मैनविल को डाहलिया आर्चर, ओसी इखिले को कार्टर स्पेंस और एशले कमिंग्स को एबी कॉनरॉय के रूप में भी दिखाया गया है। प्रियंका सीरीज में एक जासूस नादिया सिंह की भूमिका निभा रही हैं।