मशहूर कॉमेडिन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा में हैं। 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर साल 2022 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। कॉमेडिन अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
वहीं कपिल अपने शो द कपिल शर्मा शो को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कपिल शर्मा अपने शों में अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ, क्रिकेट से लेकर बेडमिंटन और म्यूजिक जगत की कई हस्तियों को बुला चुका हैं। अब इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम जुड़ने वाला है! क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमेडी किंग के शो में गेस्ट बनकर आएंगे? हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कॉमेडिन ने इस बात का खुलासा किया है।
कपिल के शो में आएंगे पीएम मोदी?
कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में ‘आजतक’ के एक शो में नजर आए। जहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शो के लिए बुलाया था। कपिल ने कहा कि मैं जब पर्सनली प्रधानमंत्री मोदी जी से मिला तो मैंने उन्हें शो में इनवाइट किया। मैंने उनसे कहा कि हमारे शो में आइए। उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया। उन्होंने कुछ ऐसा कहा, ‘अभी मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं, आएंगे कभी।’ हालांकि उन्होंने मना नहीं किया, वह कभी आएंगे तो यह हमारा सौभाग्य है। कपिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग उनके लाइटर साइड को भी देखें।
कपिल ने बताया कि पीएम मोदी मुंबई में फिल्म म्यूजियम के उद्घाटन में पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात पीएम से हुई थी। बता दें कि कपिल शर्मा ने साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके विवादित ट्वीट कर दिए थे। जिनपर काफी बवाल हुआ था। बाद में कपिल ने पीएम मोदी से माफी मांगी थी।
कब रिलीज होगी कपिल की फिल्म ज्विगाटो
बात करें तो 17 मार्च को कपिल की फिल्म ज्विगाटो रिलीज होने वाली है। ज्विगाटो, काफी सीरियस सब्जेक्ट पर बनी है। फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। इसमें शहाना गोस्वामी, गुल पनाग, स्वानंद किरकिरे और सायनी गुप्ता भी नजर आएंगी। कपिल को आखिरी बार फिल्म ‘फिरंगी’में देखा गया था, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।