धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार के जरिए मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी के मौत को को जहां उनके करीबी साजिद खान और डोली बिंद्रा ने कहा प्रत्यूषा ने खुदकुशी नहीं बल्कि उसका मर्डर किया गया है।
Read Also: प्रत्यूषा ने आत्महत्या नहीं की, साजिश के तहत मर्डर किया गया हैः एजाज खान
तो वहीं तो दूसरी ओर प्रत्यूषा का आखिरी व्हाट्सएप स्टेट्स उसके डिप्रेशन को साफ तौर पर दर्शाता है, जिसे देखकर अंदजा लगाया जा सकता है कि वे किन हालातों से गुजर रही थीं। उनका आखिरी व्हाट्सएप स्टेट्स ‘मरके भी मुंह ना मोड़ना’ था। प्रत्यूषा बनर्जी के मौत के बाद उसका बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह फरार भी हो गया है, ऐसे में इस केस का गुत्थी और भी उलझती जा रही है।

प्रत्यूषा के परिवार को भी उसकी मौत की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि बॉयफ्रेंड के साथ अनबन की वजह से ही उसने खुदकुशी की। बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह फरार हो गया। इससे इस मामले में उन पर शक गहराया गया है। प्रत्यूषा का शव अस्पताल लेकर उसका बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह गया था। उसी ने प्रत्यूषा के परिवार को भी उसकी मौत की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि बॉयफ्रेंड के साथ अनबन की वजह से ही उसने खुदकुशी की।