scorecardresearch

Pradeep Sarkar Funeral: दीपिका पादुकोण, विद्या बालन से लेकर रानी मुखर्जी तक, ‘दादा’ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये फिल्मी सितारे

Pradeep Sarkar Funeral: रानी मुखर्जी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रदीप सरकार से बात की थी। ये कहकर वह भावुक हो गईं।

Pradeep Sarkar Funeral, Deepika Padukone, Vidya Balan
प्रदीप सरकार को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये फिल्मी सितारे (फोटो-ट्विटर)

फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनका निधन 24 मार्च को तड़के सुबह साढ़े तीन बजे हुआ था। शुक्रवार देर शाम मुंबई के सांताक्रूज स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड और टीवी से जुड़े तमाम सितारे पहुंचे। जिनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दीया मिर्जा, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, दिव्यांका त्रिपाठी, नील नितिन मुकेश,साक्षी तंवर, विधु विनोद चोपड़ा समेत कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

दीया मिर्जा और रानी मुखर्जी की आंखे नम दिखीं। रानी मुखर्जी इस मौके पर कहती दिखीं कि वह कुछ दिन पहले अमृतसर में थी और तभी उनकी दादा से बात हुई थी। वह फेसटाइम करना चाहते थे, लेकिन नेटवर्क वीक होने के कारण बात नहीं हो पाई। रानी मुखर्जी ने कहा,”पांचाली भाभी ने सुबह चार बजे मुझे फोन पर दादा के न रहने की सूचना दी तो मैं शॉक्ड रह गई। वह अब ठीक हो रहे थे और काम पर भी जाने लगे थे, लेकिन एकदम से ये सब हो गया। मैं तो अब भी यकीन ही नहीं कर पा रही हूं।”

प्रदीप सरकार बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर थे, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को कई फिल्में दी। जिनमें ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ शामिल हैं। खबर है कि वह बच्चों और माता-पिता के बीच फासलों को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। वह बॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में से एक थे। निर्देशक के साथ ही वह बेहतरीन लेखक भी थे।

बता दें कि प्रदीप सरकार के निधन से हर कोई दुखी है। जिस वक्त ये खबर इंडस्ट्री में फैली, हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था। कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने आखिरी बार कब दिवंगत डायरेक्टर के साथ खाना खाया था। अजय देवगन, हंसल मेहता समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया था।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 08:57 IST
अपडेट