कुमार विश्वास अक्सर अपने ट्वीट, बयान और टिप्पणी को सुर्खियों में रहते हैं। कवि सम्मेलन के साथ ही कुमार विश्वास ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। 20 और 21 मई को कुमार विश्वास का कार्यक्रम सूरत में आयोजित हुआ। इसी कार्यक्रम के प्रचार के लिए एक बैनर बिस्मिल्लाह होटल पर लगा दिया। पत्रकार ने इसकी तस्वीर ट्वीट की तो कुमार विश्वास ने जवाब दिया है।
दरअसल पत्रकार विश्व गौरव ने ट्विटर पर बिस्मिल्लाह होटल की तस्वीर शेयर की है, जिसके ऊपर एक बैनर लगा हुआ है और बैनर में कुमार विश्वास और भगवान राम दिखाई दे रहे हैं, साथ ही ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी गई है। विश्व गौरव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “बिस्मिल्लाह होटल के ऊपर ‘सबके राम”। इस पर कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कुमार विश्वास ने लिखा, ‘यह कोई नई बात नहीं हैं।काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह की आरती वर्षों तक भारतरत्न बिस्मिल्ला खान साहब की शहनाई से जागती रही है।’ सोशल मीडिया पर और भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सीमा कुमार ने लिखा कि ‘यह वही देश है जहां राम और रहीम मिलकर रहते थे और अभी भी रह रहे हैं, जो दिख रहा है वो प्रेम का प्रतीक है। बिस्मिल्ला होटल के ऊपर सब के राम। काश! यही प्रेम सबके दिलों में आ जाए और आपस में थोड़ी-बहुत नफरत बढ़ रही है, अपने-अपने राम “प्रेम सेतु बन जाए, सब एक हो जाएं।’
श्रवण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आदरणीय कुमार साहब, ये आज के मुसलमान बिस्मिल्लाह खान साहब को मुसलमान मानते ही नहीं हैं। आप भी पत्थरों मैं दूब उगने की बात कर रहें हैं।’ पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिस्मिल्लाह खान पर शिवजी की अद्भुत कृपा थी। बिस्मिल्लाह के बिना बनारस अधूरा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘गलतफहमी में मत पड़ो यह होटल के ऊपर प्रचार का बोर्ड लगा हुआ है और उस आउटडोर एजेंसी उसका किराया वसूलती हैं, इसका उस बिस्मिल्ला होटल के साथ कोई लेना देना नहीं।’
राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब इनसे पूछा जाता था की राम मंदिर बनना चाहिए या मस्जिद अयोध्या में तो कभी नही बोला की राम मंदिर बनना चाहिए। आज महोदय राम के नाम पर कथा बांचते फिरते हैं।’ विश्व गौरव की तरफ से एक और ट्वीट करते हुए लिखा गया कि ‘यह नया नहीं है लेकिन सुखद है। देश के हर हिस्से में भारत के किस्से जीवित रहें, इसके लिए स्वीकार्यता के सिद्धांत पर चलना ही होगा। आप श्रीराम को अपने जीवन में उतारना सिखा रहे हैं, इसलिए ‘विश्वास’ है कि ऐसे सुखद दृश्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक दिखते रहेंगे।’
बता दें कि कुमार विश्वास का ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम गुजरात के कई हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के नेताओं द्वारा कार्यक्रम का जोरदार प्रचार-प्रसार किया, इससे कुमार विश्वास और बीजेपी के बीच नजदीकियों को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है। वहीं बनारस और बिस्मिल्लाह खान का जिक्र कर जिस तरह से कुमार विश्वास ने जवाब दिया है, उसके बाद लोग उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद पर राय/ बयान देने की बात कहने लगे।