टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शेयर कीं ब्यॉफ्रेंड संग प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंस के अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में पूजा अपने ब्यॉफ्रेंड से साथ दिल्ली के मोनोमेंट्स पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंस के अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में पूजा अपने ब्यॉफ्रेंड से साथ दिल्ली के मोनोमेंट्स पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। चैनल वी पर आने वाले टीवी शो इंडियाज स्विम में रीवा माथुर के किरदार से फेमस हुईं पूजा रोडीज के 8वें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। उनके ब्वॉयफ्रेंड संदीप सेजवाल एशियन गेम्स मेडलिस्ट स्विमर हैं।
यह दोनों आने वाली 28 फरवरी को नई दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मालूम हो कि पूजा बंगाली हैं और संदीप एक जट्ट हैं। दोनों ने ही यह फैसला किया है कि शादी की परंपराएं दोनों तरीके से निभाई जाएंगी। नागार्जुन के टीवी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी के पहले कराए गए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में कुर्ते पायजामें में संदीप और पूजा डिजाइनर व्हाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में यह दोनों दिल्ली के कुतुबमीनार के पीछे डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में संदीप फॉर्मल्स में हैं और पूजा वन पीस पहने हैं। फोटोशूट की ज्यादातर तस्वीरें मोनोमेंट्स पर ही ली गई हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को 6000 तक लोगों ने लाइक किया है।
https://www.instagram.com/p/BPuiGB7jrH0/?taken-by=poojabanerjeee
https://www.instagram.com/p/BPxUDOYDO_y/?taken-by=poojabanerjeee
https://www.instagram.com/p/BPy2FJCBaIJ/?taken-by=poojabanerjeee
https://www.instagram.com/p/BPwNBRDDsH_/?taken-by=poojabanerjeee
https://www.instagram.com/p/BP1vdnKDYGV/?taken-by=poojabanerjeee
https://www.instagram.com/p/BPuu6XlDBWL/?taken-by=poojabanerjeee
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।