फिल्म ‘पठान’ केवल भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 865 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। श्रीनगर के आईनॉक्स राम मुंशी बाग में ‘पठान’ के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इस बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
पठान की सफलता पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
लोकसभा में पीएम मोदी ने पठान की विश्वव्यापी सफलता को गर्व से संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनगर में दशकों बाद सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं। इससे पहले मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बॉलीवुड हस्तियों और फिल्मों के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने से भी बचने को कहा था।
25 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘पठान’ का जमकर विरोध हो रहा था, जिसपर पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वह किसी फिल्म या कलाकार पर टिप्पणी न करें।
शाहरुख खान ने भी फिल्म की सफलता पर दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ बने हुए हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार देखते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी सन किस्ड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,”सूरज अकेला है…जलता है…और अंधेरे से निकलकर फिर से चमकता है। Pathaan पर सूर्य की चमक देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
सलमान खान की ‘एक था टाइगर’,’टाइगर जिंदा है’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘वॉर’ के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स में पठान चौथी फिल्म है। शाहरुख खान की भी ये साल 2018 में आई ‘जीरो’ के बाद पहली बड़ी फिल्म है।
फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा का भी फिल्म में अहम रोल है।