पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ANI को एक इंटरव्यू दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे इंटरव्यू कम और प्रचार अधिक कहकर तंज कसा था। प्रधानमंत्री अपने हर इंटरव्यू को लेकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहते हैं। अब पीएम मोदी ने एक और इंटरव्यू दिया है और पत्रकार द्वारा पूछे गये सवालों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं।
India TV को प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोनिक इंटरव्यू दिया जो पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर आधारित था। हालांकि पत्रकार द्वारा पीएम मोदी से पूछे गए कुछ सवालों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। Rofl Gandhi 2.0 नाम के ट्विटर हैंडल के साथ कई लोगों ने ने पीएम मोदी से पूछे गये कुछ सवालों का शेयर कर तंज कसा है।
सवालों का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि सर, सबसे पहले तो आप थकते क्यों नहीं? सर, आप इतना पॉजिटिव कैसे रहते हैं? सर, विपक्षी अनाप शनाप आरोप लगाते हैं, आप तनाव में नहीं लगते? सर, आप इतने ओजस्वी कैसे हैं? इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि रजत शर्मा के चेले देवेन्द्र परासर के प्रधानमंत्री से तीखे सवाल।
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि सोचिए, फोन पर ‘पत्रकार’ का ये हाल है, अगर सामने होता तो क्या करता। सोचिए जरा…। कृष्णा कान्त नाम के यूजर ने लिखा कि एडिटर साब के हाव भाव ऐसे हैं कि सामने होते तो लोटने लगते। फरीदुल हसन नाम के यूजर ने लिखा कि साहब मन ही मन कह रहे होंगे कि बस कर पगले रुलाएगा क्या !
सर्वप्रिय सांगवान ने ट्विटर पर लिखा कि कितनी बार वही सवाल। अब तो जवाब देने वाले भी थक गए होंगे। इंडिया नाम के यूजर ने लिखा कि इतने तीखे सवाल आज तक कभी किसी भी पत्रकार ने नहीं किए। हिम्मत की दाद देता हूं। विपक्ष जब देखो तब पेट्रोल, हिंदु मुस्लिम, जिन्ना, मंदिर करता है। तरुण चंद भाटी नाम के यूजर ने लिखा कि बस इनको थकान क्यों नहीं होती? ये ही सबसे बड़ा मुद्दा है।
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना सब कुछ खो चुकी है। उत्तर प्रदेश का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यूपी में भी 2014 जैसा माहौल दिख रहा है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में हैं और विपक्ष भी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।