इसी के साथ जाह्नवी कपूर स्टारर मिली और डबल एक्सएल भी रिलीज हुई थी। तीनों रिलीज में कैटरीना की फिल्म कलेक्शन के मामले में आगे हैं। हालांकि फोन भूत भी उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है।
गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म फोन भूत ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले शनिवार को 35 फीसद की छलांग लगाई और इसी के साथ दूसरे दिन 2.75 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने रविवार को 3.05 करोड़ रुपए का संग्रह किया। वहीं फोन भूत की कमाई को सोमवार को झटका लगा और इसमें लगभग 50 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
इसी के साथ फिल्म ने चौथे दिन 1.45 करोड़ रुपए कमाए। अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार यानी पांचवें दिन करीब 1-1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसका मतलब है कि कुल संग्रह 10 से 10.69 करोड़ रुपए होग गया है।
हिंदी में काम का इरादा नहीं
कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ ने कर्नाटक में बाक्स आफिस पर सनसनी मचा दी थी और अब इसने हिंदी बाक्स आफिस पर भी जोरदार दस्तक दी है। फिल्म ‘कांतारा’ 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई थी।लेकिन हिंदी में सफलता के बावजूद ऋषभ शेट्टी कहते हैं कि उनका हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने का कोई इरादा नहीं है।
अभिनेता ने कहा कि वे केवल कन्नड़ फिल्मों में काम करना चाहते हैं। क्योंकि आज मेरा जो भी दबदबा है, वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और यहां के लोगों की वजह से है। मेरी एक फिल्म हिंदी में हिट हुई, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा परिवार या दोस्त बदल जाएंगे। अभिनेता ने कहा कि वे एक गर्वित कन्नड़ हैं। मेरा दिल सिर्फ हिंदी सिनेमा के लिए धड़कता है।