Pathan Review: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ हर तरफ धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की। जहां फिल्म इतनी चल रही है वहीं कुछ लोग हैं जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स जो फिल्म का विरोध करने गया था, फ्री में टिकट मिली तो वो फिल्म देखने लगा। फर्स्ट हाफ तो उसने गुस्से में विरोध की वजह से देखा, लेकिन उसे फिल्म इतनी पसंद आई कि सेकेंड हाफ में वो इमोशनल हो गया और शाहरुख खान के मुंह से जय हिंद सुनकर गूजबंप्स हो गए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें बिहार का एक शख्स कहता कि उसने पहले गुस्से में यह फिल्म देखी इसलिए उसे फर्स्ट हाफ में मजा नहीं आया, अब वो ये फिल्म दोबारा देखना चाहता है एंटरटेमेनमेंट के लिए और वो सब जो उसने गुस्से में मिस कर दिया इस बार वो कुछ भी मिस नहीं करना चाहता है। कहा पहले विरोध में देखा अब समर्थन में देखेगा। इतना ही नहीं उसने पठान की टीशर्ट भी पहन ली।
यहां देखिए वीडियो
पठान कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ की ओपनिंग की, वहीं तमिल तेलुगु का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने अब तक की रिलीज सारी इंडियन फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आज 26 जनवरी को भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 60 करोड़ का बिजनेस दूसरे दिन कर सकती है। ऐसा हुआ तो महज दो दिन में 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी पठान। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
पठान में कौन कौन है?
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम रोल में हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है जो टाइगर के रोल में नजर आते हैं।