इस ऐक्टर को ‘थकी हुई सेना’ कहकर विवादों में आए पहलाज निहलानी
अकसर किसी ना किसी वजह से विवादों में रहने वाले पहलाज निहलानी अब मनोज बापपेयी के बारे में बयान देकर विवादों में आ गए हैं।

अकसर किसी ना किसी वजह से विवादों में रहने वाले पहलाज निहलानी अब मनोज बापपेयी के बारे में बयान देकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल मनोज बाजपेयी नि सेंसर बोर्ड के जरूरत से ज्यादा कैंची चलाने की आदत पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सेंसर बोर्ड हमेशा पक्षपात करता रहा है, इसमें कोई नई बात नहीं है। मनोज के इस बयान पर जब पहलाज से बात की गई तो वो भड़क गए। उन्होंने मनोज बाजपेयी के लिए ‘थकी हुई सेना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, मनोज एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने करियर में एक किकस्टार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read:
भले ही पहलाज निहलानी ने मनोज के बयान पर इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो। लेकिन मनोज निहलानी के इस बयान पर ज्यादा कंट्रोवर्सी खड़े करने के मूड में नहीं हैं। अपनी फिल्म ‘बुधिया सिंह:बॉर्न टू रन’ के प्रमोशन में बिजी मनोज ने निहलानी के बयान पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन डायरेक्टर हंसल मेहता ने पहलाज के ऐसे बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘मैं पहलाज निहलानी का इंटरव्यू सुनकर काफी अपसेट हूं। उन्होंने मनोज बाजपेयी के बारे में जो बयान दिया, वो निराशाजनक है। मनोज मेरा दोस्त है, लेकिन इसके साथ ही वो एक बेहतरीन एक्टर है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें उनकी वजह से सफलता मिली। मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार देश की धरोहर हैं। उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर पहलाज निहलानी ने सभी भारतीय कलाकारों का अपमान किया है।’
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App