Karan Johar on Pathan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की फैंस ही नहीं बॉलीवुड के लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। करण जौहर भी उन्हीं में से एक है। वह लगातार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब करण जौहर ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कितनी गलत धारणाएं बनाई हुई हैं, उन्हें इसका पता चल गया है।
करण ने सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा बॉलीवुड जिस मिथ पर विश्वास करता है, पठान ने उसे गलत साबित कर दिया है। पठान का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा,”एक बेहतरीन फिल्म से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।”
“मेगा-ब्लॉकबस्टर की सफलता ये साबित करती है कि ज्यादा प्रमोशन, ट्रोलिंग का डर, बहिष्कार की धमकियां, सभी मिथ है।” उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री इन सबपर विश्वास करती है, लेकिन फिल्म पठान ने इसे गलत साबित कर दिया।

इससे पहले करण जौहर ने फिल्म के बारे में बताया था कि एक सीन पर वह खड़े होकर तालियां बजाने लगे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख और फिल्म के अन्य कलाकारों और फिल्ममेकर्स की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था,”मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार कब मुझे किसी फिल्म को देखने में इतना मजा आया था। ये बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। शाहरुख खान का आकर्षण, करिश्मा, सुपरस्टारडम और प्रतिभा। सबसे हॉट, सुंदर और सनसनीखेज रूप से भव्य एजेंट दीपिका पादुकोण। सबसे सेक्सी और सबसे बेहतरीन खलनायक जॉन अब्राहम।” इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को अब हिट होने से कोई नहीं रोक सकता।
ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की है, जो एक जासूस के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें शाहरुख खान जासूस बने हैं जो अपने देश को दुश्मनों से बचाते हैं। दीपिका पादुकोण इस मिशन में उनका साथ देती हैं। वहीं जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में दिखाए हैं जो देश पर हमला करने का प्लान कर रहे हैं।
बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दिन ही फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई कर ली थी, दूसरे दिन 72 करोड़ और तीसरे दिन Pathan ने 34.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं वर्ल्डवाइड की बात करें तो ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।