Shah Rukh Khan, Pathan Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। किंग खान की फिल्म ने रिलीज से पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू किया जो अब तक जारी है। एडवांस बुकिंग से लेकर फास्टेस्ट 100 करोड़, 200 करोड़ और 250 करोड़ कमाने के बाद सबसे तेजी से 300 करोड़ के क्लब तक पहुंचने वाली पहली फिल्म बन गई है पठान। इसके साथ ही शाहरुख खान के करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म भी बन गई है पठान।
Pathaan Box Office Collection
शाहरुख खान की फिल्म आज मंगलवार को सातवें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 6 दिन के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने 296.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने बुधवार को 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी।
गुरुवार को फिल्म को 26 जनवरी का फायदा मिला और फिल्म ने 68 करोड़ कमाए, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़ और रविवार को 58.50 करोड़ का बिजनेस किया। पठान ने सोमवार टेस्ट भी पास कर लिया और 25.50 करोड़ का बिजनेस किया।
300 करोड़ के क्लब में कौन सी फिल्म कब पहुंची?
जहां पठान ने 7 दिन में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री की है, वहीं बाहुबली 2 ने 10 दिन में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, केजीएफ 2 को 11 दिन, दंगल को 13 दिन, संजू को 16 दिन और पीके को 17 दिन 300 करोड़ के क्लब में आने में लगे। वॉर ने 19 दिन, बजरंगी भाईजान ने 20 दिन और सुल्तान ने 35 दिन में 300 करोड़ कमाए थे।
पठान के बारे में
शाहरुख खान के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। शाहरुख खान फिल्म में RAW के एजेंट के रोल में हैं, वहीं दीपिका पादुकोण ISI की एजेंट के रोल में हैं। जॉन अब्राहम फिल्म के विलेन जिम के रोल में हैं। पठान यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें सलमान खान की टाइगर सीरीज और ऋतिक रोशन की वॉर भी शामिल है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।