Pathan Box Office Collection News: शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 70 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दो दिनों में कुल 127.50 कमा लिए। तीसरे दिन भी ‘पठान’ का क्रेज कायम रहा।
फिल्म का कुल कलेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो Pathan ने तीसरे दिन करीब 34.50 करोड़ कमाए। हालांकि अब तक का फाइनल आंकड़ा सामने नहीं आया है, अनुमान लगाया जा रहा है तीसरे दिन फिल्म ने कुल 41 की कमाई की है। जिसके मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 162 करोड़ रुपये का कुल बिजनेस कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 280-290 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वीकेंड में फिल्म से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म ने KGF Chapter-2 को पछाड़ा
आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter-2 पहले तीन दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन Pathan ने उसके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केजीएफ चैप्टर टू को पछाड़ते हुए ये फिल्म आगे निकल गई है। यश की फिल्म ने तीन दिनों में 143.64 करोड़ कमाये थे जो शाहरुख खान की ‘पठान’ के कलेक्शन से काफी कम है।
फिल्म के डायरेक्टर ने जाहिर की खुशी
Pathan के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को मिल रहे प्यार को लेकर आभार व्यक्त किया है। उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ ने कहा,”मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। इससे मुझे फिल्म के सेट पर वापस आने और फिर से दर्शकों के लिए वास्तव में कुछ खास बनाने की कोशिश करने की प्रेरणा मिल रही है। इस वक्त यह ही मेरे मन की स्थिति है।
“हां, मेरे लिए नंबर मायने रखते हैं। यह कड़ी मेहनत का नतीजा है लेकिन फिल्म को बनाना टीम का खेल है। इसलिए, मैं इस पल को पठान के पूरे कलाकारों और क्रू के साथ साझा करना चाहता हूं।”