Pathan Box Office Collection News in Hindi: शाहरुख खान की ‘पठान’ ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन फिल्म ने 57 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसमें इजाफा हुआ और फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक Pathan ने दूसरे दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि की सटीक आंकड़े और भी अधिक हो सकते हैं क्योंकि दक्षिण के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन भारी भीड़ देखी गई।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आंकड़े 65-70 करोड़ रुपये के अंदर हैं। अगर फिल्म के दो दिन के कलेक्शन की बात करें तो कुल मिलाकर फिल्म ने 120 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
जबकि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 26 जनवरी को 67-69 करोड़ का बिजनेस किया। पब्लिकेशन की मानें तो फिल्म वीकेंड पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर नंबर शेयर किए हैं। उनके मुताबिक नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस) से फिल्म ने दूसरे दिन केवल 32.40 करोड़ रुपये कमाए।
अगर तुलना की जाए तो YRF की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने रिलीज के दूसरे दिन 29.25 करोड़ रुपये कमाये थे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, और उसी स्टूडियो के ‘वॉर’ ने दूसरे दिन 24.35 करोड़ रुपये कमाए। ‘वॉर’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ दोनों ने ही हिंदी सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़ी ओपनिंग की थी। हालांकि पठान ने दोनों फिल्मों को मात दे डाली।
शाहरुख खान की वापसी से खुश फैंस
बता दें कि फिल्म ‘पठान’ के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म के पहले गाने के टीजर के बाद से ही इसका विरोध होने लगा था। लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बॉलीवुड के सितारे, फिल्म क्रटिक्स से लेकर आम जनता तक फिल्म और शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है। शाहरुख खान को लेकर उनके फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने बॉलीवुड पर छाए काले बादल को हटा दिया है।