गदर-2 की शूटिंग इस वक्त जोर-शोर से चल रही है। 22 साल बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे तो सबके मन में ये सवाल भी है कि इस बार अमरीश पुरी की जगह अशरफ अली का रोल कौन निभाने वाला है।
तो हम आपको बता दें कि इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ में जनरल कादिर का किरदार निभाने वाले मनीष वाधवा का नाम इस किरदार के लिए सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो’गदर 2′ में अशरफ अली का रोल मनीष वाधवा करने वाले हैं।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि ‘पठान’ में विलेन का किरदार निभाने वाले मनीष वधवा (Manish Wadhwa) अशरफ अली के किरदार में दिख सकते हैं। उनके लुक को देखकर कहा जा रहा है कि वह अशरफ अली के रोल में अमरिश पुरी की जगह ले सकते हैं। हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बार ये होगा फिल्म का स्टार कास्ट
बता दें कि ‘गदर 2’ में शकीना का किरदार अमीषा पटेल ही निभाएंगी। शकीना और तारा के बेटे का किरदार इस बार भी उत्कर्ष शर्मा करने वाले हैं। वह 22 साल बाद एक बार फिर फिल्म का हिस्सा होंगे। इनके अलावा फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा होंगे। मनीष वाधवा का नाम भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल है,लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह अशरफ अली का ही किरदार करेंगे या नहीं?
ये 4 एक्टर नहीं होंगे गदर 2 का हिस्सा
गदर-2 में अमरीश पुरी समेत, ओमपुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी नहीं नजर आएंगे। अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो गया था,जिसके कारण वह फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। ओमपुरी का भी साल 2017 में निधन हो गया था, तो वह भी इस बार नहीं दिखेंगे। फिल्म में दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक साल 2011 में दुनिया को अलविद कहकर चले गए। अखबार के संपादक का किरदार निभा चुके मिथलेश चतुर्वेदी की भी साल 2022 में मौत हो गई। ये चारों एक्टर्स ‘गदर 2’ में नहीं होंगे।