Pathaan Worldwide collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ जबसे रिलीज हुई है तबसे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और वर्ल्डवाइड पहले दिन ही 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई। फिल्म ने 6 दिन में तकरीबन 600 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
Pathaan Worldwide gross collection
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 591 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने भारत में 367 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है, वहीं ओवरसीज में फिल्म ने 224 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
कल तक फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, फिल्म का अगला टारगेट 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने का है।
पठान का भारत में कलेक्शन
भारत में पठान ने 6 दिन में 296.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने सोमवार का टेस्ट पास कर लिया और 25.50 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं 26 जनवरी की छुट्टी के मौके पर फिल्म ने 68 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। यह पहली ऐसी फिल्म ने जिसने एक दिन में 68 करोड़ का कारोबार किया है। पठान ने बाहुबली 2, केजीएफ 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।
‘पठान’ फिल्म के बारे में
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और नॉन हॉलिडे पर 55 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई। फिल्म में शाहरुख खान RAW के एजेंट के रोल में हैं और दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में ISI की एजेंट के रोल में हैं। वहीं जॉन अब्राहम फिल्म के विलेन जिम के रोल में हैं।
फिल्म ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और यश राज बैनर तले यह फिल्म बनी है। यह फिल्म यश राज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सलमान-कैटरीना की टाइगर सीरीज और ऋतिक रोशन की वॉर शामिल है।