पेरिस हिल्टन के ठुमके पर फिदा हुए ‘दोस्त’ सलमान खान
मशहूर अमेरिकी सोशलिस्ट पेरिस हिल्टन को अपने दोस्त बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ पार्टी करते देखा गया। पेरिस ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था, ”आखिरकार पूरे 24 घंटों की यात्रा के बाद पुणे पहुंची। बहुत थक गई हूं।” पेरिस (33) ने सोमवार को आयोजित पार्टी की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर साझा कीं […]
मशहूर अमेरिकी सोशलिस्ट पेरिस हिल्टन को अपने दोस्त बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ पार्टी करते देखा गया। पेरिस ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था, ”आखिरकार पूरे 24 घंटों की यात्रा के बाद पुणे पहुंची। बहुत थक गई हूं।”
पेरिस (33) ने सोमवार को आयोजित पार्टी की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर साझा कीं और कैप्शन लिखा, ”मेरे दोस्त सलमान खान के साथ भारत में अच्छा वक्त गुजरा।”

तस्वीरों में पेरिस और सलमान दोनों ही काले लिबास में दिखाई दे रहे हैं। गायक मीका सिंह ने भी पार्टी में सलमान और पेरिस के साथ खिंचवाई तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं।
Gm:) had a great party with @BeingSalmanKhan & beautiful @ParisHilton at Balas birthday Guess what salman is doing? pic.twitter.com/MQbrghBqEx
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 9, 2014
उन्होंने लिखा, ”चलो भाई के लिए साल की सबसे बड़ी पार्टी करें।” मीका ने आगे लिखा, ”सलमान खान और पेरिस हिल्टन के साथ पार्टी शानदार रही।”