बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में परिणीति ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ नजर आईं। दोनों मुंबई के एक होटल में साथ लंच करने गए थे। इतना ही नहीं दोनों ने साथ डिनर भी किया। अब परिणीति और राघव चड्ढा का वीडियो वायरल होने लगा तो लोग सवाल उठाने लगे लेकिन अब इस पर एक्टर और मूवी क्रिटिक कमाल आर खान का ट्विटर सामने आया है।
केआरके ने लिखा है, ”राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। दोनों पंजाबी हो और साथ में अच्छे लगते हो। मतलब परफेक्ट जोड़ी।”
परिणीति और राघव को साथ देखकर लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं, अब इस पर आप सासंद राघव चड्ढा का रिएक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्टर ने जब राघव चड्ढा से परिणीति को लेकर सवाल किया तो राघव ने कहा, ”आप राजनीति को लेकर सवाल करें परिणीति को लेकर नहीं।” रिपोर्टर ने जब पूछा कि आप शादी नहीं कर रहें? इस पर सांसद ने कहा, ”आपको बताएंगे जब करेंगे।” रिपोर्टर ने कहा, ”आप सस्पेंस क्यों बना रहे हैं?” इस पर राघव ने कहा, ”सस्पेंस नहीं बताएंगे जब करेंगे।”